ETV Bharat / city

भिवानी में आयोजित हुई महिला खेल प्रतियोगिता, मटका और आलू-चम्मच रेस रही बेहद रोमांचक

भिवानी में महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित (women championship in bhiwani) की गई. इस प्रतियोगिता में घरेलू महिलाओं ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया. साइकिल रेस से लेकर मटका दौड़ तक के खेल बेहद रोमांचक रहे.

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 6:46 PM IST

भिवानी: आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय भीम खेल परिसर में शुक्रवार को जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में महिलाओं ने विजेता बनने के लिए पूरे जोश व दमखम के साथ दौड़ लगाई. अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए.

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए. सशक्त समाज में महिलाओं का अहम योगदान होता है. उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल का एक हिस्सा होता है और हार के बाद फिर से जीत का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. इस दौरान नगराधीश विजय कुमार यादव भी मौजूद रहे. प्रतियोगिता में जहां एक तरफ 100 मी., 200 मी., 300 मी., 400 मी. और साईकिल रेस में प्रतिभागी महिलाओं ने अपना पूरा दम लगाया, वहीं दूसरी ओर मटका व आलू-चम्मच रेस देखने लायक रही. महिलाओं ने आलू-चम्मच प्रतियोगिता में गजब के संतुलन के साथ दौड़ लगाई.

ये भी पढ़ें-कुख्यात गैंगस्टर ने बुझाया घर का इकलौता 'चिराग', शादी में गए 12वीं के छात्र की गोली मारकर की हत्या

अव्वल रहने वाली महिलाओं ने भरपूर तालियां बटौरी. साईकिल रेस में साईकिल रेस में सरिता चांग ने पहला, आरती दिनोद ने दूसरा और कुसुम सांगवान ने तीसरा स्थान पाया. 400 मी. दौड़ में स्वीटी मानेहरू ने पहला, सरिता चौरटापुर ने दूसरा और प्रीती तालू ने तीसरा स्थान पाया.

इसी प्रकार से 300 मी. रेस में मंजू बिडोला ने पहला, मंजू दुर्जनपुर ने दूसरा और प्रीती मानेहरू ने तीसरा स्थान हासिल किया. 100 मी. रेस में बीरमति बिठन ने पहला, बिमला बहल ने दूसरा और सुशीला कितलाना ने तीसरा स्थान पाया. मटका रेस में मंजीता ओबरा ने पहला, केला देवी विद्या नगर ने दूसरा और सुशील देवी बाबरवास ने तीसरा स्थान पाया. पोटेटो रेस में सरोज कितलाना ने पहला, रामकला झुप्पा कलां ने दूसरा और सुनीता लक्षमणपुरा ने तीसरा स्थान हासिल किया.

ये भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस ने यूपी में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो आरोपी भी गिरफ्तार

भिवानी: आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय भीम खेल परिसर में शुक्रवार को जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में महिलाओं ने विजेता बनने के लिए पूरे जोश व दमखम के साथ दौड़ लगाई. अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए.

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए. सशक्त समाज में महिलाओं का अहम योगदान होता है. उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल का एक हिस्सा होता है और हार के बाद फिर से जीत का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. इस दौरान नगराधीश विजय कुमार यादव भी मौजूद रहे. प्रतियोगिता में जहां एक तरफ 100 मी., 200 मी., 300 मी., 400 मी. और साईकिल रेस में प्रतिभागी महिलाओं ने अपना पूरा दम लगाया, वहीं दूसरी ओर मटका व आलू-चम्मच रेस देखने लायक रही. महिलाओं ने आलू-चम्मच प्रतियोगिता में गजब के संतुलन के साथ दौड़ लगाई.

ये भी पढ़ें-कुख्यात गैंगस्टर ने बुझाया घर का इकलौता 'चिराग', शादी में गए 12वीं के छात्र की गोली मारकर की हत्या

अव्वल रहने वाली महिलाओं ने भरपूर तालियां बटौरी. साईकिल रेस में साईकिल रेस में सरिता चांग ने पहला, आरती दिनोद ने दूसरा और कुसुम सांगवान ने तीसरा स्थान पाया. 400 मी. दौड़ में स्वीटी मानेहरू ने पहला, सरिता चौरटापुर ने दूसरा और प्रीती तालू ने तीसरा स्थान पाया.

इसी प्रकार से 300 मी. रेस में मंजू बिडोला ने पहला, मंजू दुर्जनपुर ने दूसरा और प्रीती मानेहरू ने तीसरा स्थान हासिल किया. 100 मी. रेस में बीरमति बिठन ने पहला, बिमला बहल ने दूसरा और सुशीला कितलाना ने तीसरा स्थान पाया. मटका रेस में मंजीता ओबरा ने पहला, केला देवी विद्या नगर ने दूसरा और सुशील देवी बाबरवास ने तीसरा स्थान पाया. पोटेटो रेस में सरोज कितलाना ने पहला, रामकला झुप्पा कलां ने दूसरा और सुनीता लक्षमणपुरा ने तीसरा स्थान हासिल किया.

ये भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस ने यूपी में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो आरोपी भी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.