भिवानी: भीम स्टेडियम में अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर तैयार करने वाले बॉक्सिंग कोच विष्णु भगवान शर्मा ने कहा कि भारत के करीब 13 बॉक्सरों ने ओलंपिक क्वालीफाई के लिए भागीदारी की थी जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश के 9 खिलाड़ी अब तक बॉक्सिंग जगत में टोक्यो ओलंपिक के लिए अपना टिकट पक्का कर चुके हैं.
इनमें भिवानी के तीन बॉक्सर शामिल हैं जिनमें एक महिला बॉक्सर भी अपना टिकट पक्का कर चुकी है. उन्होंने कहा कि इस बार ओलंपिक खेलों में बॉक्सिंग जगत में देश को अनेक मेडल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसमें भिवानी के खिलाड़ी भी देश को मेडल देने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः- राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए दो उम्मीदवार, कांग्रेस में खींचतान जारी
कोच विष्णु भगवान ने कहा कि भिवानी के बॉक्सर विकास, महिला बॉक्सर पूजा बोहरा और गांव देवसर के बॉक्सर मनीष कुमार अपनी मेहनत के बल पर ओलंपिक खेलों में देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि भिवानी के इन तीनों खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है और टोक्यो का टिकट पक्का कर भिवानी का नाम रोशन किया है.
उन्होंने तीनों खिलाड़ियों की इस कामयाबी का श्रेय हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को भी दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की खेल नीति के बल पर खिलाड़ियों को ताकत मिल रही है. वहीं इस अवसर पर बॉक्सर मनीष, पूजा व विकास की ओलंपिक खेलों के लिए टिकट पक्की होने पर भीम स्टेडियम के बॉक्सरों ने खुशी जताई.
ये भी पढ़ेंः- नूंह: पिनगवां पुलिस ने 11 जुआरियों से हजारों की नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए