भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आवेदन की तारीख को निर्धारित करते हुए साफतौर पर कहा कि आवेदक अगर दिए गए समयावधि के अंदर आवेदन नहीं करता है तो उस पर चार्ज लगाया जाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा हरियाणा (Senior Secondary Examination Haryana) शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए राजकीय विद्यालय और अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से एफिलिएटेड इंस्टीट्यूट के लिए शुल्क जमा करने की तारीख तय कर दी गई है. उन्होंने कहा कि संबंधित स्कूल अपने आवेदन-पत्र और शुल्क गेटवे पेमेंट के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने जानकारी दी है कि बिना देरी के आवेदन करने की तारीख 24 अगस्त से 12 सितंबर तय की गई है. वहीं उन्होंने यह भी बताया है कि अगर शुल्क जमा करने में देरी होती है तो 5 हजार रुपये सहित 13 से 28 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय जो पहले से ही शिक्षा बोर्ड से एफिलिएटेड हैं. उन्हें एफिलिएशन चार्ज दो हजार रुपये जमा करवाना होगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नई संबद्धता के लिए 20 हजार रुपये शुल्क जमा करवाया जाना है. साथ ही बोर्ड की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि राजकीय विद्यालयों द्वारा केवल सम्बद्धता फार्म के मुताबिक वांछित दस्तावेज अपलोड किये जाने आवश्यक हैं. इसका शुल्क नहीं जमा कराया जाएगा.
बोर्ड की ओर से बताया गया है कि यदि राजकीय विद्यालय निर्धारित तिथियों में सम्बद्धता संबंधी दस्तावेज अपलोड नहीं करते हैं तो ऐसे विद्यालयों को विलम्ब शुल्क सहित दस्तावेज अपलोड करने होंगे. बोर्ड सचिव ने बताया कि संबद्धता आवेदन फार्म और शुल्क ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. संबद्धता शुल्क आईडीबीआई बैंक द्वारा गेटवे पेंमेट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाया जाना है.
यह भी पढ़ें-10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू, ऑनलाईन ऐसे भरें फॉर्म