भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने मंगलवार को आयोजित 10वीं कक्षा परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान चेयरमैन को गांव कुंगड़ स्थित परीक्षा केंद्र पर भारी खामियां पाई गई. इसके चलते यहां पर आयोजित संस्कृति विषय का पर्चा रद्द कर दिया गया. जबकि जाटु लोहारी स्थित परीक्षा केंद्र पर एक शिक्षक को ड्यूटी के प्रति लापरवाह पाया गया, इस शिक्षक को भी चेयरमैन द्वारा तुरंत प्रभाव से रिलीव कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के वोकेशनल विषय सहित अन्य ऐच्छिक विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया. चेयरमैन ने पुर रोड़ स्थित एक निजी स्कूल में चल रहे परीक्षा केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चेयरमैन को इस स्कूल में तालु स्कूल के छात्र परीक्षा देते पाएं.
जब उन्होंने जांच की तो पाया गया कि इस स्कूल का संचालक और तालु स्कूल का संचालक एक ही व्यक्ति है. इसी के चलते तालु स्कूल के छात्रों की 25 और 29 मार्च को अयोजित होने वाली परीक्षा अब आगे से भिवानी शिक्षा बोर्ड स्थित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल में ली जाएगी.
इसके बाद चेयरमैन ने गांव कुंगड़ स्थित परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. यहां पर उन्हे बाहरी हस्तक्षेप पाया गया और उन्होंने जब परीक्षा केंद्र की पिछली दीवार का दौरा कर निरीक्षण किया तो यहां पर नकल की पर्चियों के ढ़ेर लगे हुए थे. इसी के चलते चेयरमैन ने यहां पर आयोजित संस्कृत विषय का पर्चा भी रद्द किया.
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाएं तकरीबन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर क्षेत्रों में नकल रोकने में काफी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस प्रशासन द्वारा भी बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए विशेष तौर पर सहयोग लिया जाएगा.