भिवानी: बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने लघु सचिवालय पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने किया. इस दोरान राजेश ढांडा, बलवान डीपीई, अनिल सांगवान, विनोद पिंकू, सोमदत्त शर्मा, राजपाल तंवर ने संयुक्त रूप से कहा कि त्योहारों के अवसर पर भी महिलाएं अपना सारा कामकाज छोडकऱ अपनी नौकरी बहाली के लिए धरने पर डटी हुई हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे शिक्षा विभाग में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को खेल स्कूल सहायक के पद पर समायोजित कर देंगे. लेकिन आज उनके दिए गए आश्वासन को एक महीना बीत चुका है. लेकिन आज तक सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि इससे साफ प्रतीत होता है कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है.
पीटीआई टीचरों ने कहा कि नौकरी छूट जाने से कुछ शारीरिक शिक्षक मानसिक तौर से परशेनियां झेल रहे हैं. इसमें से कुछ बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों की आकस्मिक मृत्यु भी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जब तक वे बहाल नहीं होते तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: पार्षद पर दहेज के लिए बहू को पीटने के लगे आरोप, घर से भी निकाला