ETV Bharat / city

bribe in bhiwani भिवानी में पटवारी ने नया नक्शा बनाने के नाम पर मांगी 50 हजार की रिश्वत, रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार - Loharu Village Bhiwani

भिवानी में पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. लोहारू फक्फबोर्ड भिवानी की जमीन पर दोबारा नक्शा बनाने को लेकर पटवारी नफिस अहमद ने 50 हजार रुपए की मांग की. फिलहाल शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

Patwari demand of bribe in Bhiwani
भिवानी में पटवारी की रिश्वत की मांग
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 1:29 PM IST

भिवानी : स्टेट विजिलेंस ब्यूरो भिवानी ने बुधवार देर शाम को लोहारू गांव में एक पटवारी को रिश्ववत लेते रंगे हाथों (Patwari demand of bribe in Bhiwani) गिरफ्तार किया है. पटवारी नफीस अहमद मूल रूप से फरीदाबाद का रहने वाला है. वह पिछले 8 महीने से लोहारू में कार्यरत था. पटवारी पर आरोप है कि वह वक्फबोर्ड की जमीन पर बनी दुकान का दोबारा नक्शा बनाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था. शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस विभाग की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है.

लोहागरू गांव भिवानी (Loharu Village Bhiwani) में रहने वाले रामफल ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो भिवानी (State Vigilance Bureau Bhiwani) को पूरे मामले की शिकायत दी थी. पीड़ित ने बताया था कि उसने वक्फ बोर्ड की जमीन पर दुकान बनाई हुई थी. लेकिन पटवारी ने पीड़ित रामफल से कहा कि अब यह जमीन कॉमेरशियल हो गई है, ऐसे में जमीन का नक्शा दोबारा बनवाना होगा. उसने नक्शे की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की. मामला 45 हजार में तय हुआ.

रामफल ने शिकायत में बताया कि 15 हजार रुपये वह दे चुका है और 30 हजार और देने के लिए पटवारी दबाव दे रहा है. जब शिकात विजिलेंस विभाग को दी तो टीम ने 30 हजार रुपये पर रंग लगाकर पीड़ित को दे दिए. वहीं विजिलेंस विभाग के अधिकारी गुणपाल ने बताया कि शिकायत पर करवाई करते हुए तुरंत पटवारी को मौके से 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ दबोच लिया है. उन्होंने बताया कि यह रिश्वत मांग रहा था कि जमीन का नक्शा दोबारा बनाया जाएगा. पीड़ित को रंगे हुए रुपए देकर उसे पटवारी को देने को कहा तभी रिश्वत लेते हुए विजिलेस की टीम ने पटवारी को मौके से पकड़ लिया.

भिवानी : स्टेट विजिलेंस ब्यूरो भिवानी ने बुधवार देर शाम को लोहारू गांव में एक पटवारी को रिश्ववत लेते रंगे हाथों (Patwari demand of bribe in Bhiwani) गिरफ्तार किया है. पटवारी नफीस अहमद मूल रूप से फरीदाबाद का रहने वाला है. वह पिछले 8 महीने से लोहारू में कार्यरत था. पटवारी पर आरोप है कि वह वक्फबोर्ड की जमीन पर बनी दुकान का दोबारा नक्शा बनाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था. शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस विभाग की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है.

लोहागरू गांव भिवानी (Loharu Village Bhiwani) में रहने वाले रामफल ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो भिवानी (State Vigilance Bureau Bhiwani) को पूरे मामले की शिकायत दी थी. पीड़ित ने बताया था कि उसने वक्फ बोर्ड की जमीन पर दुकान बनाई हुई थी. लेकिन पटवारी ने पीड़ित रामफल से कहा कि अब यह जमीन कॉमेरशियल हो गई है, ऐसे में जमीन का नक्शा दोबारा बनवाना होगा. उसने नक्शे की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की. मामला 45 हजार में तय हुआ.

रामफल ने शिकायत में बताया कि 15 हजार रुपये वह दे चुका है और 30 हजार और देने के लिए पटवारी दबाव दे रहा है. जब शिकात विजिलेंस विभाग को दी तो टीम ने 30 हजार रुपये पर रंग लगाकर पीड़ित को दे दिए. वहीं विजिलेंस विभाग के अधिकारी गुणपाल ने बताया कि शिकायत पर करवाई करते हुए तुरंत पटवारी को मौके से 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ दबोच लिया है. उन्होंने बताया कि यह रिश्वत मांग रहा था कि जमीन का नक्शा दोबारा बनाया जाएगा. पीड़ित को रंगे हुए रुपए देकर उसे पटवारी को देने को कहा तभी रिश्वत लेते हुए विजिलेस की टीम ने पटवारी को मौके से पकड़ लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.