भिवानी: जिला में मंगलवार को नर्सिंग डे के अवसर पर भिवानी नर्सिंग स्टाफ वेलफेसर एसोसिएशन ने संसार की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर स्टाफ नर्सों ने रक्तदान भी किया. ताकि कोरोना संकट के दौरान किसी मरीज को रक्त के चलते परेशानी ना हो.
इस मौके पर भिवानी की नर्सिंग स्टाफ की राज्य प्रधान सुनीता ने बताया कि इस संकट की घड़ी में नर्स फ्रंट लाइन में खड़ी होकर काम कर रही है. वहीं नर्सिंग डे के अवसर पर उन्होंने रक्तदान भी किया. सुनीता ने बताया कि भिवानी में स्टाफ नर्स के तौर पर काम करने वाली सभी नर्सो ने रक्तदान किया है. उन्होंने बताया कि इस संकट की घड़ी में रक्तदान करने के बाद उन्हें अच्छा लगा.
वहीं भिवानी के सीएमओ जितेंद्र कादयान और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मोनिका सांगवान ने बताया कि संसार की पहली नर्स के जन्मदिवस को बहुत ही अच्छे तरीके से मनाया गया है. उन्होंने बताया कि हम सभी को इन नर्सों से सीख लेनी चहिए और इस तरह के दिनों में रक्तदान करना चाहिए.
ये भी पढ़िए: पलवल: घर भेजने के लिए प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को बुलाया, पहुंच गई हजारों की भीड़
बता दें कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने पहली बार लोगों को नर्सिंग का मतलब समझाया था. बताया जाता है कि युद्ध के मैदान से वो घायलों को उठवाती थीं. फिर अस्पताल ले जाकर उनकी सेवा करती थी. असल में वो गणित की जीनियस थीं. उन्होंने भारत के अस्पतालों और पानी की सफाई पर भी बहुत जोर दिया. बल्कि वो इस संबंध में बाद में लगातार भारत से रिपोर्ट मंगाकर उस पर अपने सुझाव देतीं थीं. उनकी याद में नर्सिंग डे मनाया जाता है.