भिवानी: महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को भिवानी के विभिन्न अनाज मंडियों का दौरा किया और मंडियों में अनाज खरीद की जानकारी ली. इस दौरान सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा है कि सरकार दिवाली से पहले-पहले किसानों के बाजरे का एक-एक दाना खरीदेगी.
धर्मबीर सिंह ढिगावा अनाज मंडी में किसानों व आढतियों से मुलाकात कर रहे थे. इस मौके पर सांसद ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में तीन जिले लगते हैं. राजस्थान सीमा से सटा क्षेत्र होने के कारण यहां बाहर से भी बाजरा आता है.
सांसद ने कहा कि वे किसानों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी फसल का एक-एक दाना सरकार एमएसपी पर खरीदेगी. सांसद ने स्वीकार किया कि अभी तकरीबन सभी मंडियों में खरीद टोकनों की संख्या कम है और इसी गति से खरीद होगी. तो पूरी प्रक्रिया में तीन महीने लग जाएंगे.
धर्मबीर सिंह ने कहा कि सोमवीर से मंडियों में टोकनों की संख्या बढ़ जाएगी और ढिगावा मंडी में भी प्रतिदिन 250 खरीद टोकनों का भरोसा वे किसानों और आढ़तियों को दिलाते हैं. सांसद ने विभिन्न गावों से आए किसानों व आढ़तियों से बात की और उनकी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव में इंदुराज नरवाल होंगे कांग्रेस उम्मीदवार