भिवानी: जिले के गांव मिराण में एक व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत (Bhiwani Man Death Drowning) हो गई. मृतक की पहचान गांव मिराण निवासी पवन के रूप में हुई है. पवन मजूदरी का काम करता था. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को खेत में काम करने के बाद वो हाथ-पांव धोने नहर पर गया था. लेकिन वहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वो नहर में गिर गया. पानी गहरा होने की वजह से पवन नहर से बाहर नहीं निकल पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई.
कुछ समय बाद नहर के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने नहर में पवन का शव देखा तो उसे बाहर निकाला गया. इसके बाद ग्रामीण शव को लेकर अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पवन की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि घर में पवन के अलावा कमाने वाला कोई और नहीं था. पवन के 4 बच्चे हैं लेकिन अब उनके सिर से पिता का साया उठ चुका है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बड़ा हादसा: निजी बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, 3 लोगों की मौत
पीड़ित परिजनों ने जिला प्रशासन और सरकार से आर्थिक सहायता करने की मांग की है. परिवार का कहना है कि पवन के जाने के बाद घर गुजारा चलाना मुश्किल हो जाएगा और उसके बच्चों की परवरिश भी नहीं हो पाएगी. अगर सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिलेगी तो पवन के बच्चे और उसकी पत्नी अपना जीवन यापन कर सकेंगे.