भिवानी: जिले में जेजेपी ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन देवीलाल सदन से लेकर लघु सचिवालय तक बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़, शिक्षा का अपमान और सरकारी अस्पतालों की बिगड़ती व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर किया गया और एसडीएम के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
'सपना को लेकर दिए गए बयान पर कायम'
इस दौरान जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने सपना को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि सपना चौधरी को लेकर दिए बयान पर वो कायम हैं.
'मुझे बीजेपी से खतरा'
इतना ही नहीं दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उन्हें बीजेपी से खतरा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें पुलिस की लाठियों से पिटवाने और गिरफ्तार करने का प्रयास कर सकती हैं, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं.
'पार्टी छोड़कर गए लोग 200 की स्पीड से आएंगे'
वहीं दिग्विजय ने चुटकी लेते हुए कहा कि 100 की स्पीड में पार्टी छोड़ने वाले स्वार्थी लोग 200 की स्पीड से वापस आने वाले हैं.