ETV Bharat / city

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 की तारीख की घोषणा, जानिए कब होगा एग्जाम - agniveer certificate verification in haryana

जो अध्यापक बनना चाहते हैं वो एचटेट की तैयारी में जुटे जायें क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है. एचटेट की परीक्षा नवंबर में (HTET exam 2022 in haryana) आयोजित कि जायेगी. ये परीक्षाएं दूसरे सप्ताह में होंगी.

HTET exam 2022 in haryana
12 व 13 नवंबर को होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 5:04 PM IST

भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन (HTET exam 2022 in haryana) 12 व 13 नवंबर को किया जाएगा. इन परीक्षाओं में लेवल-1, लेवल-2 व लेवल-3 की एचटेट परीक्षाओं का आयोजन होगा. जिसमें डीएलएड व बीएड विद्यार्थी प्रदेश के स्कूलों में अध्यापक बनने के लिए यह परीक्षा देंगे. यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह व बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने भिवानी में बोर्ड के 54वें स्थापना दिवस के मौके पर दी.

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इन परीक्षाओं में तीन लाख के लगभग अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. हरियाणा प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा 15 से 16 हजार अध्यापकों की (Teachers appointment in haryana) नियुक्ति की जानी है. इसी के चलते एचटेट परीक्षआों का समय पर संचालन करवाया जा रहा है. डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि सितंबर 1969 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की स्थापना की गई थी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana education board haryana) में तब 100 कर्मचारी थे जो 80 हजार के लगभग विद्यार्थियों की परीक्षाएं लेते थे. आज बोर्ड में एक हजार के लगभग कर्मचारी व अधिकारी हैं तथा 10वीं, 12वीं, एचटेट, डीएलएड की लगभग 8 से 10 लाख के लगभग विद्यार्थियों की परीक्षाओं का संचालन करते हैं.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड देश के अग्रणीय शिक्षा बोर्डो में से एक है. सिक्कम, गुजरात, बल्कि नेपाल शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी भी यहां की कार्यप्रणाली को देखने के लिए शैक्षणिक टूर पर आते हैं. हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कृषि के विषय को भी बायोलोजी के स्थान पर अपने सिलेबस में शामिल किया है. इसके अलावा शिक्षा बोर्ड ने 45 गुरूकुल को भी मान्यता दी है जो भारतीय संस्कृति व परंपरा के अनुसार शिक्षा देते हैं. अग्निवीर में भर्ती फौजियों के सर्टिफिकेट की ऑनलाईन वैरीफिकेशन (agniveer certificate verification in haryana) की व्यवस्था शिक्षा बोर्ड में की गई हैं. 1970 से लेकर 2004 तक के पेपर रिकॉर्ड को भी कंप्यूटरीकृत किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा 10वीं बोर्ड रिजल्ट: रोडवेज में बस कंडक्टर की बेटी ने किया टॉप, बोली- कभी भी रट्टाफिकेशन ना करें

भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन (HTET exam 2022 in haryana) 12 व 13 नवंबर को किया जाएगा. इन परीक्षाओं में लेवल-1, लेवल-2 व लेवल-3 की एचटेट परीक्षाओं का आयोजन होगा. जिसमें डीएलएड व बीएड विद्यार्थी प्रदेश के स्कूलों में अध्यापक बनने के लिए यह परीक्षा देंगे. यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह व बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने भिवानी में बोर्ड के 54वें स्थापना दिवस के मौके पर दी.

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इन परीक्षाओं में तीन लाख के लगभग अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. हरियाणा प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा 15 से 16 हजार अध्यापकों की (Teachers appointment in haryana) नियुक्ति की जानी है. इसी के चलते एचटेट परीक्षआों का समय पर संचालन करवाया जा रहा है. डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि सितंबर 1969 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की स्थापना की गई थी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana education board haryana) में तब 100 कर्मचारी थे जो 80 हजार के लगभग विद्यार्थियों की परीक्षाएं लेते थे. आज बोर्ड में एक हजार के लगभग कर्मचारी व अधिकारी हैं तथा 10वीं, 12वीं, एचटेट, डीएलएड की लगभग 8 से 10 लाख के लगभग विद्यार्थियों की परीक्षाओं का संचालन करते हैं.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड देश के अग्रणीय शिक्षा बोर्डो में से एक है. सिक्कम, गुजरात, बल्कि नेपाल शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी भी यहां की कार्यप्रणाली को देखने के लिए शैक्षणिक टूर पर आते हैं. हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कृषि के विषय को भी बायोलोजी के स्थान पर अपने सिलेबस में शामिल किया है. इसके अलावा शिक्षा बोर्ड ने 45 गुरूकुल को भी मान्यता दी है जो भारतीय संस्कृति व परंपरा के अनुसार शिक्षा देते हैं. अग्निवीर में भर्ती फौजियों के सर्टिफिकेट की ऑनलाईन वैरीफिकेशन (agniveer certificate verification in haryana) की व्यवस्था शिक्षा बोर्ड में की गई हैं. 1970 से लेकर 2004 तक के पेपर रिकॉर्ड को भी कंप्यूटरीकृत किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा 10वीं बोर्ड रिजल्ट: रोडवेज में बस कंडक्टर की बेटी ने किया टॉप, बोली- कभी भी रट्टाफिकेशन ना करें

Last Updated : Sep 8, 2022, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.