भिवानी: हरियाणा बोर्ड की ओर से सितंबर 2022 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और फीस की जानकारी साझा कर दी गई है. इसके तहत हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (haryana Open school exam) सितंबर-2022 के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तारीख घोषित कर दी गई है. छात्र बोर्ड की वेबसाईट पर 15 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की तिथियों से मतलब है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क बोर्ड के खाते में जमा होगा.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ओपन की सेकेंडरी की अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए एक हजार एवं रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थी के लिए 900 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क सहित 15 जुलाई से 31 जुलाई तक, 100 रुपये विलंब शुल्क सहित एक अगस्त से सात अगस्त तक और 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ आठ अगस्त से 15 अगस्त तक और एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 16 से 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
जो परीक्षार्थी दसवीं (मुक्त विद्यालय) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे निर्धारित शुल्क 1000 रूपये के साथ 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं. 100 रूपये विलंब शुल्क सहित 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक कुल फीस 1100 व 300 रूपये के साथ 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक कुल फीस 1300 रूपये तथा 1000 रूपये के साथ 16 से 31 दिसंबर तक कुल फीस 2000 रूपये के साथ कर सकते हैं.
इसके लिए संबंधित विद्यार्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. प्रायोगिक विषय की परीक्षा के लिए 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देय होगा. इसके अतिरिक्त आईटीआई व पॉलिटेक्निक के परीक्षार्थी भी इसी सत्र में अतिरिक्त विषय (हिन्दी/अंग्रेजी) के लिए आवेदन कर सकते हैं.