भिवानी: भवानी खेड़ा क्षेत्र के सिवानागांव में रिश्ते में भाई बहन लगने वाले लड़का लड़की का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला है. मृतक लड़की ने 12वीं की परीक्षा दी थी और लड़का बीए पास होने के साथ हॉकी का खिलाड़ी भी था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन परिजन कुछ भी बोलने या कार्रवाई करवाने से मना कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि गांव सिवाना निवासी 18 वर्षीय युवती 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. युवती अचानक अपने घर से गायब हो गई तो परिजनों ने 1 अप्रैल को रानी खेड़ा पुलिस थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
2 अप्रैल रात को परिजनों को जब हकीकत का पता चला दो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई आनन फानन में ही देर रात पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
गांव सिवाना के सरपंच ने बताया के उन्हें सूचना मिली थी कि गांव की बनी वाले मंदिर में घंटी से एक लड़का और लड़की फांसी पर लटके हुए हैं. उन्होंने बताया कि जब जाकर देखा तो शव गांव के ही 24 वर्षीय लड़के तथा 18 वर्षीय लड़की के थे. उन्होंने बताया कि दोनों एक ही परिवार से थे और रिश्ते में उनका नाता भाई बहन का था.
वहीं जांच अधिकारी एसआई मनीराम ने बताया कि सिवाना के सरपंच की सूचना पर मौके पर पहुंचे और मृतक लड़की और लड़के के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी परिजन ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाए.
ये मामला हत्या का है या आत्महत्या का ये तो अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस इस मामले को हॉरर किलिंग से भी जोड़कर देख रही है. साथ ही कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.