भिवानी: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत भिवानी जिले में अक्टूबर माह में 1767 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई. योजना के तहत जच्चा-बच्चा के स्वास्थ की सुरक्षा के लिए प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है. साथ ही गर्भवती महिलाओं को डाइट के तौर पर पौष्टिक आहार भी दिया जाता है.
सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत जिला के सामान्य अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अक्टूबर माह में 1767 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई. उन्होंने बताया कि भिवानी में कुल 38 संस्थाओं पर अक्टूबर माह में गर्भवती महिलाओं की जांच की गई है.
सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि सभी जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले और कोई भी गर्भवती महिला विभाग की सेवाओं से वंचित ना रह सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव मदद कर रहा है. उन्होंने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, मल्टी विटामिन दवाईयां मुफ्त में दी जाती है. साथ ही उनके सभी टेस्ट भी नि:शुल्क किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: पहलवानों को लेकर सीएम खट्टर से मिलने पहुंचे योगेश्वर दत्त