भिवानी: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता बीरेंद्र सिंह ने भिवानी में एक बार फिर बेबाक बोल बोले हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में हो रही उठा-पटक से लेकर अग्निपथ योजना और निकाय चुनावों के बहाने हरियाणा सरकार की सहयोगी पार्टी जेजेपी पर सवाल खड़े (Birender Singh on Haryana Municipal Elections) किए. वहीं कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के एक साल के काम देखकर लोग कुछ फैसला लेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह अपने बेबाक बोलों की बदौलत हरियाणा की राजनीति में अपना अलग कद रखते हैं. वो भले कांग्रेस में रहे हो या अब बीजेपी में हो, पर समय-समय पर वो हर नेता व सरकार पर सवाल खड़े कर सुर्खियों में रहते हैं.
वहीं भिवानी में अगले साल शहीदी दिवस पर अपनी रैली की रूपरेखा बनाने पहुंचे बीरेंद्र सिंह ने सबसे पहले अग्निपथ योजना में संशोधन की मांग की. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना की समय अवधि चार की बजाय 10 साल होनी (Birender Singh on agnipath scheme) चाहिए. वहीं निकाय चुनावों के नतीजों के बहाने एक बार फिर हरियाणा में अपनी सरकार की सहयोगी पार्टी जेजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शहरों में बीजेपी बहुत मजबूत है. जेजेपी, जिसे तीन फीसदी वोट मिले, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
बीरेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी की हरियाणा में इंट्री पर कहा कि आप हरियाणा में टेस्ट मोड पर है. हरियाणा के लोग पंजाब में आम आदमी पार्टी के एक साल के काम को देखकर कोई फैसला लेंगे. वहीं महाराष्ट्र में हो रही राजनीतिक उठा पटक पर कहा कि हर पार्टी अपने विधायकों व सांसदों की अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लगाए हुए है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति को बनाए रखने के लिए एंटी डिफेक्शन एक्ट में संशोधन की जरूरत है. बता दें कि निकाय चुनावों से पहले भी बीरेंद्र सिंह ने जेजेपी से गठबंधन पर सवाल उठाकर सुर्खियों में आए थे. ऐसे में देखना होगा अग्निपथ योजना में संशोधन व जेजेपी को लेकर उठाए बीरेंद्र सिंह के सवालों को बीजेपी व जेजेपी कैसे देखती है.
ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा यूथ कांग्रेस चलायेगी 'फौज बचाओ देश बचाओ' अभियान