भिवानी: विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना नौवें दिन भी जारी रहा. किसानों ने शुक्रवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
किसानों ने प्रशासन को दी चेतावनी
बता दें कि नए ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मौके पर किसानों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी उक्त मांग को नहीं माना जाएगा धरना जारी रहेगा. किसान यूनियन प्रदेश स्तरीय लड़ाई लड़ेंगे. इसके लिए पंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश स्तरीय किसान नेता आएंगे.
'बीजेपी सरकार किसान विरोधी'
इस दौरान भाकियू के जिला प्रधान मेवासिंह आर्य एवं ब्लॉक प्रधान धर्मपाल बारवास ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी है, तभी सरकार किसानों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही. उन्होंने कहा कि सरकार ने नए ट्यूबवेल कनेक्शनों पर अनावश्यक शर्तें थोंप कर किसानों को लूटने का रास्ता निकाला है, लेकिन किसान सरकार की इस मनमानी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.