भिवानी: जिले में इस वक्त चार बॉक्सिंग क्लब चल रहे हैं. जिनमें एक हजार से ज्यादा बच्चे बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं. देश से ओलंपिक के लिए गए चार बॉक्सर भिवानी से संबंध रखते हैं. इन बॉक्सर की सफलता ने बच्चों में बॉक्सिंग का जुनून भर दिया.
भिवानी को मिनी क्यूबा कहा जाता है
भिवानी में बॉक्सिंग की कोचिंग देने वाले विष्णु कोच और उनके एक खिलाड़ी ने बताया कि भिवानी में छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी को बॉक्सिंग का भूत सवार है. ये बच्चे जितेंद्र कुमार, अखिल कुमार, विजेंद्र कुमार से प्रभावित हैं.
उन्होंने बताया कि इस बॉक्सिंग युग में भिवानी को छोटी काशी के साथ मिनी क्यूबा भी कहा जाने लगा है. आज भी हर रोज हजारों खिलाड़ी भिवानी के भीम स्टेडियम में बॉक्सिंग की तैयारी करते हैं. जो आगे चलकर देश का नाम रौशन करना चाहते हैं.