भिवानी: जननायक जनता पार्टी के नेता और सांसद दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा चुनावों में पार्टी के लिए लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. इस कड़ी में दुष्यंत चौटाला ने 'डिनर विद दुष्यंत चौटाला' के कार्यक्रम में भिवानी के व्यापारियों से मुलाकात की. देर रात दुष्यंत चौटाला ने भिवानी में एक निजी रेस्टोरेंट में व्यापारियों के साथ बैठक की और व्यापारियों की समस्याएं सुनी.
अभय चौटाला करेंगे उम्मीदवारों का नाम फाइनल
हिसार लोकसभा सांसद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जेजेपी और आप का गठबंधन हुआ है. जिसमें 7 सीटों पर जेजेपी और 3 सीटों पर आप चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि सातों सीटों पर सभी उम्मीदवारों के नाम अजय सिंह चौटाला ही तय करेंगे.
संयुक्त बैठक के बाद उम्मीदवारों का एलान
उन्होंने कहा कि 16 तारीख को जेजेपी और आप की संयुक्त बैठक है. बैठक के बाद निष्कर्ष निकाल कर पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद ही जेजेपी अपने प्रत्याशियों के नामों के एलान करेगी.
'मेरी प्राथमिकता हिसार'
जब उनसे पूछा गया कि वो खुद किस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी का फैसला होगा चाहे वो किसी भी क्षेत्र से मुझे लड़ाना चाहे तो मैं वहां से चुनाव लड़ लूंगा, लेकिन मेरी प्राथमिकता हिसार लोकसभा क्षेत्र से ही रहेगी.
बीजेपी पर हमला
उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय मुद्दे की बात करती है, लेकिन जब किसान के ट्रैक्टर को कमर्शियल व्हीकल करार दिया गया था तो किसी भी बीजेपी सांसद ने उसकी आवाज संसद में नहीं उठाई. ये तो एक राष्ट्रीय मुद्दा था जिस पर उन्होंने खुद इस मुद्दे पर सवाल उठाए और ट्रैक्टर को कमर्शियल व्हीकल से अलग कर किसान के बीच में खड़ा किया.
'करनाल लाठीचार्ज दरिंदगी'
सांसद दुष्यंत चौटाला ने करनाल में छात्र-छात्राओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज को दरिंदगी करार दिया और आरोप लगाया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार लाठी के दम पर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है.