भिवानी: जिले से प्रत्याशी सांसद धर्मबीर सिंह ने लोहारु क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर बीजेपी को मजबूत करने लिए ग्रामीणों से वोट देने की अपील की. इसी दौरान सांसद ने बहल कार्यालय का उद्घाटन भी किया. सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद और जातिवाद की राजनीति करने वालों को जनता ने 2014 के चुनाव में भी नकार दिया था. जनता इस बार फिर दोबारा दोहराने के मूड में है.
'हर प्रदेश में हुआ विकास'
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में ईमानदार मुख्यमंत्री के कार्यकाल में खेत में बैठे युवा को भी नौकरी मिली है. मोदी के समय काल में सभी प्रदेशों को पूरा बजट दिया गया है, जिससे देश के हर प्रदेश में विकास हुआ है.
'दलाली करने वालों का खात्मा'
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने काफी हद तक विभागों को ऑनलाइन करके बीच में जो दलाली करने वाले लोग थे उनका खात्मा भी कर दिया है.
'बीजेपी का विजय रथ रोकना किसी के बस में नहीं'
वहीं जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी 10 सीटों पर बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी. विपक्ष बीजेपी के विजय रथ को रोकना चाहता है लेकिन उनके बस की बात नहीं है.