ETV Bharat / city
भिवानी: शहर की विभिन्न समस्याओं को एकजुट हुए, मांगे नहीं मानने पर महापंचायत की चेतावनी - गुलाब सिंह पार्क में पंचायत हुई
लोगों ने बता कि अगर सरकार और अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो वो अगले सप्ताह रविवार को गुलाब सिंह पार्क में महापंचायत होगी और महापंचायत में समस्याओं के समाधान के लिए कस्बावासियों द्वारा कोई बड़ा कदम भी उठाया जा सकता है.
पंचायत में मौजूद कस्बावासी
By
Published : Sep 9, 2019, 9:43 AM IST
भिवानी: कस्बा बवानीखेड़ा की विभिन्न समस्याओं का लेकर रविवार को बवानीखेड़ा के गुलाब सिंह पार्क में पंचायत हुई. जहां कस्बे के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कस्बे में व्याप्त समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए, इस बारे में विचार किया गया.
पंचायत की अध्यक्षता पूर्व कानूनगो राघेश्याम टुटेजा ने की. जहां विभिन्न संगठनों से आए पदाधिकारियों ने बवानीखेड़ा कस्बा और क्षेत्र की समस्याओं पर अपने विचार रखे.
लोगों ने बताया 2013 में कस्बा के सामान्य अस्पताल में 50 बेड की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन बेड तो दूर की बात अस्पताल में डॉक्टरों का ही टोटा बना हुआ है. लोगों को इलाज के लिए भिवानी जाना पड़ता है. कई बार तो ऐसी स्थिति बन जाती है नर्सों के सहारे ही अस्पताल चलता है.
कस्बावासियों को सीवरेज का मिस्क पानी पीना पड़ रहा है. जगह-जगह सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है. कई गांवों में आज भी बसों के आने-जाने के पर्याप्त साधन नहीं है. दोपहर तथा शाम के समय बिजली गुल रहती है. पिछले कई दिनों से उपमंडल की मांग की जा रही है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.
लोगों ने बता कि अगर सरकार और अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो वो अगले सप्ताह रविवार को गुलाब सिंह पार्क में महापंचायत होगी और महापंचायत में समस्याओं के समाधान के लिए कस्बावासियों द्वारा कोई बड़ा कदम भी उठाया जा सकता है. इस मौके पर मुकेश ग्रोवर, संजय बलियाली, धर्मबीर अलखपुरा, सुबे सिवाडा, आदि स्थानिय निवासी मौजूद थे.
भिवानी: कस्बा बवानीखेड़ा की विभिन्न समस्याओं का लेकर रविवार को बवानीखेड़ा के गुलाब सिंह पार्क में पंचायत हुई. जहां कस्बे के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कस्बे में व्याप्त समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए, इस बारे में विचार किया गया.
पंचायत की अध्यक्षता पूर्व कानूनगो राघेश्याम टुटेजा ने की. जहां विभिन्न संगठनों से आए पदाधिकारियों ने बवानीखेड़ा कस्बा और क्षेत्र की समस्याओं पर अपने विचार रखे.
लोगों ने बताया 2013 में कस्बा के सामान्य अस्पताल में 50 बेड की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन बेड तो दूर की बात अस्पताल में डॉक्टरों का ही टोटा बना हुआ है. लोगों को इलाज के लिए भिवानी जाना पड़ता है. कई बार तो ऐसी स्थिति बन जाती है नर्सों के सहारे ही अस्पताल चलता है.
कस्बावासियों को सीवरेज का मिस्क पानी पीना पड़ रहा है. जगह-जगह सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है. कई गांवों में आज भी बसों के आने-जाने के पर्याप्त साधन नहीं है. दोपहर तथा शाम के समय बिजली गुल रहती है. पिछले कई दिनों से उपमंडल की मांग की जा रही है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.
लोगों ने बता कि अगर सरकार और अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो वो अगले सप्ताह रविवार को गुलाब सिंह पार्क में महापंचायत होगी और महापंचायत में समस्याओं के समाधान के लिए कस्बावासियों द्वारा कोई बड़ा कदम भी उठाया जा सकता है. इस मौके पर मुकेश ग्रोवर, संजय बलियाली, धर्मबीर अलखपुरा, सुबे सिवाडा, आदि स्थानिय निवासी मौजूद थे.
Intro:मैडिकल, सीवरेज, पेयजल सहित विभिन्न समस्या को लेक एकत्रित हुए नागरिक
कहा : समाधान नहीं हुआ तो अगले रविवार को होगी महापंचायत
भिवानी, 8 सितंबर : कस्बा बवानीखेड़ा की विभिन्न समस्याओं का लेकर रविवार को बवानीखेड़ा के गुलाब सिंह पार्क मेंं पंचायत हुई। जहां कस्बे के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कस्बे में व्याप्त समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए, इस बारे में विचार किया गया। पंचायत की अध्यक्षता पूर्व कानूगो राघेश्याम टुटेजा ने की। जहां विभिन्न संगठनों से आए पदाधिकारियों ने बवानीखेड़ा कस्बा व क्षेत्र की समस्याओं पर अपने विचार रखे। हरियाणा जागृति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट राजेश सिंधु, डीएनटी प्रतिनिधी बलजीत, वाल्मीकि सभा के प्रतिनिधि सोमबीर वाल्मीकि, पिछडा वर्ग समाज के प्रतिनिधि श्रीभगवान नाहडिया, पार्षद रमेश काजल, पार्षद प्रतिनिधी मनोज कुमार, राजेंद्र सैनी, कर्ण सिंह, सुबे धानक, अजय कुमार पूर्व सैनिक संघ के प्रतिनिधि रामकिशन काजल, राकेश कुमार, राजू, मनीराम वर्मा आदि ने बताया 2013 में कस्बा के सामान्य अस्पताल में 50 बैड की मंजूरी मिल गई थी, परन्तु बैड तो दूर की बात अस्पताल में चिकित्सकों का ही टोटा बना हुआ है। लोगों को ईलाज के लिए भिवानी जाना पड़ता है। कई बार तो ऐसी स्थिति बन जाती है नर्सो के सहारे की अस्पताल चलता है। कस्बावासियों को सीवरेज का मिस्क पानी पीना पड रहा है। जगह-जगह सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है। कई गांवों में आज भी बसों के आने-जाने के पर्याप्त साधन नहीं है। दोपहर तथा शाम के समय बिजली गुल रहती है। पिछले कई दिनों से उपमंडल की मांग की जा रही है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इन समस्याओं पर कैसे निजात पाया जा सकता है। अगर सरकार व अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो वो अगले सप्ताह रविवार को गुलाब सिंह पार्क में महापंचायत होगी और महापंचायत में समस्याओं के समाधान के लिए कस्बावासियों द्वारा कोई बड़ा कदम भी उठाया जा सकता है। इस मौके पर मुकेश ग्रोवर, संजय बलियाली, धर्मबीर अलखपुरा, सुबे सिवाडा, आदि गणमान्य व्यकित थे।
फोटो कैप्शन : 8बीडब्ल्यूएन, 4 : पंचायत में मौजूद कस्बावासी।
Body:मैडिकल, सीवरेज, पेयजल सहित विभिन्न समस्या को लेक एकत्रित हुए नागरिक
कहा : समाधान नहीं हुआ तो अगले रविवार को होगी महापंचायत
भिवानी, 8 सितंबर : कस्बा बवानीखेड़ा की विभिन्न समस्याओं का लेकर रविवार को बवानीखेड़ा के गुलाब सिंह पार्क मेंं पंचायत हुई। जहां कस्बे के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कस्बे में व्याप्त समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए, इस बारे में विचार किया गया। पंचायत की अध्यक्षता पूर्व कानूगो राघेश्याम टुटेजा ने की। जहां विभिन्न संगठनों से आए पदाधिकारियों ने बवानीखेड़ा कस्बा व क्षेत्र की समस्याओं पर अपने विचार रखे। हरियाणा जागृति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट राजेश सिंधु, डीएनटी प्रतिनिधी बलजीत, वाल्मीकि सभा के प्रतिनिधि सोमबीर वाल्मीकि, पिछडा वर्ग समाज के प्रतिनिधि श्रीभगवान नाहडिया, पार्षद रमेश काजल, पार्षद प्रतिनिधी मनोज कुमार, राजेंद्र सैनी, कर्ण सिंह, सुबे धानक, अजय कुमार पूर्व सैनिक संघ के प्रतिनिधि रामकिशन काजल, राकेश कुमार, राजू, मनीराम वर्मा आदि ने बताया 2013 में कस्बा के सामान्य अस्पताल में 50 बैड की मंजूरी मिल गई थी, परन्तु बैड तो दूर की बात अस्पताल में चिकित्सकों का ही टोटा बना हुआ है। लोगों को ईलाज के लिए भिवानी जाना पड़ता है। कई बार तो ऐसी स्थिति बन जाती है नर्सो के सहारे की अस्पताल चलता है। कस्बावासियों को सीवरेज का मिस्क पानी पीना पड रहा है। जगह-जगह सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है। कई गांवों में आज भी बसों के आने-जाने के पर्याप्त साधन नहीं है। दोपहर तथा शाम के समय बिजली गुल रहती है। पिछले कई दिनों से उपमंडल की मांग की जा रही है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इन समस्याओं पर कैसे निजात पाया जा सकता है। अगर सरकार व अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो वो अगले सप्ताह रविवार को गुलाब सिंह पार्क में महापंचायत होगी और महापंचायत में समस्याओं के समाधान के लिए कस्बावासियों द्वारा कोई बड़ा कदम भी उठाया जा सकता है। इस मौके पर मुकेश ग्रोवर, संजय बलियाली, धर्मबीर अलखपुरा, सुबे सिवाडा, आदि गणमान्य व्यकित थे।
फोटो कैप्शन : 8बीडब्ल्यूएन, 4 : पंचायत में मौजूद कस्बावासी।
Conclusion:मैडिकल, सीवरेज, पेयजल सहित विभिन्न समस्या को लेक एकत्रित हुए नागरिक
कहा : समाधान नहीं हुआ तो अगले रविवार को होगी महापंचायत
भिवानी, 8 सितंबर : कस्बा बवानीखेड़ा की विभिन्न समस्याओं का लेकर रविवार को बवानीखेड़ा के गुलाब सिंह पार्क मेंं पंचायत हुई। जहां कस्बे के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कस्बे में व्याप्त समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए, इस बारे में विचार किया गया। पंचायत की अध्यक्षता पूर्व कानूगो राघेश्याम टुटेजा ने की। जहां विभिन्न संगठनों से आए पदाधिकारियों ने बवानीखेड़ा कस्बा व क्षेत्र की समस्याओं पर अपने विचार रखे। हरियाणा जागृति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट राजेश सिंधु, डीएनटी प्रतिनिधी बलजीत, वाल्मीकि सभा के प्रतिनिधि सोमबीर वाल्मीकि, पिछडा वर्ग समाज के प्रतिनिधि श्रीभगवान नाहडिया, पार्षद रमेश काजल, पार्षद प्रतिनिधी मनोज कुमार, राजेंद्र सैनी, कर्ण सिंह, सुबे धानक, अजय कुमार पूर्व सैनिक संघ के प्रतिनिधि रामकिशन काजल, राकेश कुमार, राजू, मनीराम वर्मा आदि ने बताया 2013 में कस्बा के सामान्य अस्पताल में 50 बैड की मंजूरी मिल गई थी, परन्तु बैड तो दूर की बात अस्पताल में चिकित्सकों का ही टोटा बना हुआ है। लोगों को ईलाज के लिए भिवानी जाना पड़ता है। कई बार तो ऐसी स्थिति बन जाती है नर्सो के सहारे की अस्पताल चलता है। कस्बावासियों को सीवरेज का मिस्क पानी पीना पड रहा है। जगह-जगह सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है। कई गांवों में आज भी बसों के आने-जाने के पर्याप्त साधन नहीं है। दोपहर तथा शाम के समय बिजली गुल रहती है। पिछले कई दिनों से उपमंडल की मांग की जा रही है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इन समस्याओं पर कैसे निजात पाया जा सकता है। अगर सरकार व अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो वो अगले सप्ताह रविवार को गुलाब सिंह पार्क में महापंचायत होगी और महापंचायत में समस्याओं के समाधान के लिए कस्बावासियों द्वारा कोई बड़ा कदम भी उठाया जा सकता है। इस मौके पर मुकेश ग्रोवर, संजय बलियाली, धर्मबीर अलखपुरा, सुबे सिवाडा, आदि गणमान्य व्यकित थे।
फोटो कैप्शन : 8बीडब्ल्यूएन, 4 : पंचायत में मौजूद कस्बावासी।