भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि एचटेट-2018 का परिणाम 20 मार्च को घोषित किया गया था, जिसमें 999 परीक्षार्थी बार-बार बुलाने पर भी बायोमेट्रिक/फोटो पहचान प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु उपस्थित नहीं हुए थे, इसके कारण उनका परिणाम घोषित न करके आरएलवी दर्शाया गया है.
इन सभी परीक्षार्थियों को एक अंतिम अवसर 24 जुलाई से पांच अगस्त तक अपनी बायोमेट्रिक/फोटो पहचान प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु मुख्यालय भिवानी में दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी बायोमेट्रिक प्रोफाइल वैरीफिकेशन से अनुपस्थित परीक्षार्थी 24 जुलाई से 5 अगस्त तक केवल कार्यालय दिवसों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच बोर्ड मुख्यालय, भिवानी के कमरा नम्बर 28 में उपस्थित होकर अपनी पहचान प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें.