भिवानी: जिले के हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में हनुमान जयंती का उत्सव सरकार व जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. मंदिर परिसर में हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष 56 प्रकार के व्यंजनों से बने प्रसाद का भोग लगाया गया.
इसके अलावा मंदिर परिसर में महा आरती, अखंड ज्योत, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड व बजरंग बाण पाठ एवं हनुमान जी को समर्पित महा मंत्रों के साथ हनुमान जी की स्तुति की गई और बालाजी से आज जयंती के विशेष अवसर पर यही अरदास लगाई गई है कि देश और दुनिया के अंदर कोविड-19 जैसी महामारी जो फैली हुई है, उससे दुनिया को छुटकारा मिले और लोगों के जीवन की गाड़ी फिर से सही से पटरी पर चले.
हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम के महंत चरणदास ने कहा कि आज मंदिर परिसर में 56 भोग का प्रसाद लगाया गया व भगवान की आराधना की गई है. श्रद्धालुओं ने मत्था टेक बालाजी से सुख और समृद्धि की कामना की है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए जिला प्रशासन व सरकार की गाइडलाइन है. उसके मुताबिक हनुमान जयंती पर हनुमान जी के दर्शन 25 फुट दूरी से करवाए गए हैं और लोगों को मास्क व सैनिटाइजर की सुविधाएं दी गई है.
इस दौरान हनुमानजी के भक्त हनुमान जी की प्रतिमा का दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं, लेकिन मंदिर परिसर में होने वाले सभी बड़े उत्सव हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम की तरफ से रद्द कर दिए गए. विशाल जागरण व भंडारा व मेला का आयोजन इस बार कोविड को देखते हुए रद्द कर दिए गए हैं. केवल बालाजी के दर्शन ही करवाए गए हैं. महंत ने कहा कि जिला प्रशासन व सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक श्रद्धालुओं को हनुमान जी के दर्शन करवाए गए हैं.