अंबाला: सोशल मीडिया पर बच्चों को किडनैप किये जाने व बच्चों को संभालकर रखने को लेकर अफवाहें चल रही हैं जिसको लेकर अभिभावक चिंता में हैं. किसी को भी किडनैपर समझ पीटने लगते हैं. अंबाला में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां मोतीनगर इलाके में एक युवक को बच्चा चोरी करने की कोशिशों के आरोप में लोगों ने पकड़ कर धुन डाला और पुलिस के हवाले कर दिया.
बच्चे की मां ने बताया कि एक युवक गूंगा और लंगड़ा होने की एक्टिंग करता हुआ घर में दाखिल हुआ और खाना मांगने का इशारा किया. जिसके बाद उसने उसे जाने को कहा लेकिन वो दोबारा आया और उसके 6 साल के बेटे का हाथ पकड़ लिया. बच्चे का पिता जैसे ही युवक को पकड़ने के लिए भागा तो युवक भी भाग निकला. लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा. बच्चे की मां ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के कारण ज्यादा डरे हुए हैं.
आरोपी युवक ने बताया कि वो बिहार का रहने वाला है. अंबाला में काम की तलाश में आया था. वो खाना मांगने के लिए लोगों तक पहुंचा तो उसे बच्चा उठाने वाला समझ लिया और उसे पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि बच्चों को उठाने का कोई गिरोह सक्रिय नहीं है, लेकिन लोग फिर भी अलर्ट रहें. पकड़े गये युवक को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्होंने बिहार के रहने वाले मंत्री नामक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसको रिमांड पर लेकर जांच की जाएगी.
दरअसल, पंजाब में पिछले दिनों में 2 बच्चों के अपहरण के बाद सोशल मीडिया पर पंजाब से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसके चलते हरियाणा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. लोग दिनभर इसी की चर्चा करते हैं और ऐसी कोई वीडियो या पोस्ट आने पर अपने रिश्तेदारों को फॉरवर्ड कर अलर्ट रहने को कहते हैं. इन अफवाहों के कारण इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.