ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया अंबाला का दौरा, विभिन्न पार्टियों से आए लोगों को JJP में कराया शामिल - अंबाला में जेजेपी का कार्यक्रम

रविवार को अंबाला के बलाना गांव (Balana Village Ambala Haryana) पहुंचकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विभिन्न पार्टियों से आए कार्यकर्ताओं को जजपा में शामिल (many parties workers join JJP in ambala) कराया. इस दौरान जजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

JJP program in Ambala
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अंबाला का किया दौरा
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 10:58 AM IST

अंबाला: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रविवार को अंबाला के बलाना गांव का दौरा (Balana Village Ambala Haryana) किया. डिप्टी सीएम के बलाना गांव पहुंचते ही जजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने वहां आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न पार्टियों से आए लोगों को जजपा में शामिल (many parties workers join JJP in ambala) करवाया.

जजपा में शामिल हो रहे कई लोग: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा सदस्यता अभियान (JJP membership drive in Ambala) चला रही है और बड़ी संख्या में लोग दूसरी पार्टियों से आ भी रहे हैं. कोविड व किसान आंदोलन के दौरान भ्रम फैलाया गया था कि पार्टी का ग्राफ गिरा है, वो भ्रम अब दूर हो रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार दूसरी पार्टियों से लोग जजपा में आ रहे हैं.

राजस्थान में होगा इनसो का स्थापना दिवस: 5 अगस्त को छात्रा संगठन इनसो का स्थापना दिवस भी है. इस बार हरियाणा के बजाए राजस्थान के जयपुर में स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान देवी लाल व डॉ. अजय चौटाला की कर्म भूमि रही है. वहां हरियाणा व राजस्थान दोनों जगहों के लोग आएंगे. संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने छात्र चुनाव को हरी झंडी दे दी है. इनसो वहां से छात्र संगठन के चुनाव लड़ेगी.

इनेलो नेता अभय चौटाला ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप: बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विभागों पर उनके चाचा व इनेलो नेता अभय चौटाला भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तथ्यों के आधार पर ही कोई बात की जाती है. बेबुनियाद बातों का कोई जवाब नहीं होता. उनके द्वारा सख्ती से काम किया जा रहा है, जो भी मामले आए हैं उन पर एक्शन लिया गया है.

आज एक्साइज नीति से सरकार का रेवेन्यू दोगुना हुआ है. आने वाले समय में यह एक हजार करोड़ रुपए से ऊपर जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य का ऐसा रिकॉर्ड नहीं है. शराब जहां से बनकर चलती है व जहां तक पहुंचती है, उन सब की जिम्मेदारी तय है. कोई भी उल्लंघन होता है तो कार्रवाई फैक्ट्री मालिक पर भी की जाती है. वहीं मानसून सत्र अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस बार कई महत्वपूर्ण बिल, विभागों की रिपोर्ट सदन में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के उठाए गए सवालों का जवाब उन्होंने पहले भी दिया है और आगे भी देते रहेंगे.

अंबाला: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रविवार को अंबाला के बलाना गांव का दौरा (Balana Village Ambala Haryana) किया. डिप्टी सीएम के बलाना गांव पहुंचते ही जजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने वहां आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न पार्टियों से आए लोगों को जजपा में शामिल (many parties workers join JJP in ambala) करवाया.

जजपा में शामिल हो रहे कई लोग: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा सदस्यता अभियान (JJP membership drive in Ambala) चला रही है और बड़ी संख्या में लोग दूसरी पार्टियों से आ भी रहे हैं. कोविड व किसान आंदोलन के दौरान भ्रम फैलाया गया था कि पार्टी का ग्राफ गिरा है, वो भ्रम अब दूर हो रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार दूसरी पार्टियों से लोग जजपा में आ रहे हैं.

राजस्थान में होगा इनसो का स्थापना दिवस: 5 अगस्त को छात्रा संगठन इनसो का स्थापना दिवस भी है. इस बार हरियाणा के बजाए राजस्थान के जयपुर में स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान देवी लाल व डॉ. अजय चौटाला की कर्म भूमि रही है. वहां हरियाणा व राजस्थान दोनों जगहों के लोग आएंगे. संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने छात्र चुनाव को हरी झंडी दे दी है. इनसो वहां से छात्र संगठन के चुनाव लड़ेगी.

इनेलो नेता अभय चौटाला ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप: बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विभागों पर उनके चाचा व इनेलो नेता अभय चौटाला भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तथ्यों के आधार पर ही कोई बात की जाती है. बेबुनियाद बातों का कोई जवाब नहीं होता. उनके द्वारा सख्ती से काम किया जा रहा है, जो भी मामले आए हैं उन पर एक्शन लिया गया है.

आज एक्साइज नीति से सरकार का रेवेन्यू दोगुना हुआ है. आने वाले समय में यह एक हजार करोड़ रुपए से ऊपर जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य का ऐसा रिकॉर्ड नहीं है. शराब जहां से बनकर चलती है व जहां तक पहुंचती है, उन सब की जिम्मेदारी तय है. कोई भी उल्लंघन होता है तो कार्रवाई फैक्ट्री मालिक पर भी की जाती है. वहीं मानसून सत्र अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस बार कई महत्वपूर्ण बिल, विभागों की रिपोर्ट सदन में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के उठाए गए सवालों का जवाब उन्होंने पहले भी दिया है और आगे भी देते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.