ETV Bharat / city

अंबाला कैंट में गब्बर ने लगया जनता दरबार, लोगों की सुनी समस्याएं - स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जनता दरबार

हरियाणा में आम लोगों की समस्याओं के जल्द समाधान के लिए अंबाला कैंट में जनता दरबार का आयोजन किया (JANTA DARBAR ORGANIZED IN AMBALA CANTT) गया. जिसमें गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनी (ANIL VIJ LISTEN PEOPLE PROBLEMS) और अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर लिया गया. वहीं इस दौरान विज ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.

JANTA DARBAR ORGANIZED IN AMBALA CANTT
अंबाला कैंट में जनता दरबार का आयोजन
author img

By

Published : May 15, 2022, 7:37 AM IST

अंबाला: हरियाणा में आम लोगों की समस्याओं के जल्द समाधान के लिए अंबाला कैंट में जनता दरबार का आयोजन किया (JANTA DARBAR ORGANIZED IN AMBALA CANTT) गया. जिसमें गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर लिया (ANIL VIJ LISTEN PEOPLE PROBLEMS) गया. बता दें, हर शनिवार को अंबाला कैंट में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनते हैं. विज के इस जनता दरबार में प्रदेशभर से लोग समस्याएं लेकर आते हैं. अनिल विज ने कहा कि लोगों की समस्या पर काम करना मेरा धर्म मैं उस पर काम करता रहूंगा.

कांग्रेस पर अनिल विज: वहीं, इस दौरान विज ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कश्मीर में चल रही स्थिति के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया (ANIL VIJ ON CONGRESS) है. उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद कांग्रेस की पैदावार है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा के 2-3 साल के शासन में नहीं हुआ. कांग्रेस का कश्मीर को अलग स्टेटस देने का 370 बनाने का जो फार्मूला था यह उसकी पैदावार है. उन्होंने देश में जिस तरह राज किया यह उसके कारण हुआ है.

अंबाला कैंट में जनता दरबार का आयोजन
कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाले लोग: अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में वापसी को लेकर चिंतन शिविर के जरिए रास्ते ढूंढ रही है और भाजपा को घेरने के प्लान तैयार कर रही है. कांग्रेस संघ परिवार वर्सेस गांधी परिवार कैंपेन भी चलाने जा रही है. जिस पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा जनता दोनों का राज देख चुकी है. 70 साल हिंदुस्तान ने कष्ट झेला है अब लोग इनके झांसे में आने वाले नहीं है. कांग्रेस अब लोगों को समझा नहीं पाएगी.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जायेगी- दिग्विजय चौटाला

अंबाला: हरियाणा में आम लोगों की समस्याओं के जल्द समाधान के लिए अंबाला कैंट में जनता दरबार का आयोजन किया (JANTA DARBAR ORGANIZED IN AMBALA CANTT) गया. जिसमें गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर लिया (ANIL VIJ LISTEN PEOPLE PROBLEMS) गया. बता दें, हर शनिवार को अंबाला कैंट में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनते हैं. विज के इस जनता दरबार में प्रदेशभर से लोग समस्याएं लेकर आते हैं. अनिल विज ने कहा कि लोगों की समस्या पर काम करना मेरा धर्म मैं उस पर काम करता रहूंगा.

कांग्रेस पर अनिल विज: वहीं, इस दौरान विज ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कश्मीर में चल रही स्थिति के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया (ANIL VIJ ON CONGRESS) है. उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद कांग्रेस की पैदावार है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा के 2-3 साल के शासन में नहीं हुआ. कांग्रेस का कश्मीर को अलग स्टेटस देने का 370 बनाने का जो फार्मूला था यह उसकी पैदावार है. उन्होंने देश में जिस तरह राज किया यह उसके कारण हुआ है.

अंबाला कैंट में जनता दरबार का आयोजन
कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाले लोग: अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में वापसी को लेकर चिंतन शिविर के जरिए रास्ते ढूंढ रही है और भाजपा को घेरने के प्लान तैयार कर रही है. कांग्रेस संघ परिवार वर्सेस गांधी परिवार कैंपेन भी चलाने जा रही है. जिस पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा जनता दोनों का राज देख चुकी है. 70 साल हिंदुस्तान ने कष्ट झेला है अब लोग इनके झांसे में आने वाले नहीं है. कांग्रेस अब लोगों को समझा नहीं पाएगी.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जायेगी- दिग्विजय चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.