अंबाला: सोमवार सुबह से ही अंबाला में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के घर पर भाजपा में शामिल होने वाले लोगों का तांता लगा रहा. कई समाज के लोग विभिन्न राजनीतिक पार्टियां छोड़कर अनिल विज की अगुवाई में भाजपा में शामिल हुए.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए अलग-अलग जगहों से जत्थे के जत्थे आ रहे हैं. नेता दूसरी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. ये तो एक जन आन्दोलन बन गया है, जो सभी भाजपा में आना चाहते है.