ETV Bharat / city

Congress president nomination: कांग्रेस अध्यक्ष पद के नामांकन पर बोले अनिल विज, कहा: ये सब दिखावा है - Haryana Home Minister Anil Vij on Congress

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के नामांकन को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने (Haryana Home Minister Anil Vij on Congress) आया है. उन्होंने कहा कि ये सब दिखावा है, पहले राजस्थान में जो हुआ उसके रचियता गांधी परिवार था और अभी भी ये सब दिखावा है.

Congress president nomination
कांग्रेस अध्यक्ष पद का नामांकन
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 1:28 PM IST

अंबाला: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन होना (Nomination of Congress President) है, जिसे लेकर कांग्रेस में उठापटक जारी है. नामांकन प्रक्रिया पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसा और कहा कि ये कांग्रेस की भीतरी लड़ाई है. वो किसे बनाये हमे उससे कोई लेना देना नहीं. हमे बस इतना मालूम है कि जो कुछ भी हो रहा है ये खुद करवा रहे हैं. जैसे इन्होंने राजस्थान का करवाया. विज ने आरोप लगाया कि वो सारा एक खेल था जिसके रचियता और करेक्टर यही है. विज ने कहा कि ये यही चाहते हैं कि कोई भी सामने ना आये और आखिर में ये हमारे ही सिर पर जिम्मेवारी दे दें. ये तो सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए है कि हम तो गांधी परिवार से अलग अध्यक्ष (Congress Adhyaksh Chunav) बनाना चाहते हैं.

G-23 के नेता बैठक कर रहें है. विज ने कहा कि G-23 के नेताओं में दम खम नहीं रहा. वो चले हुए कारतूस हैं. उनके मन मे नाराजगी तो है लेकिन नाराजगी को व्यक्त करने की ताकत नहीं है. इसलिए वो कभी-कभी इकट्ठे बैठकर रो लेते हैं, इसके अलावा बैठक में कुछ नहीं (Haryana Home Minister Anil Vij on Congress) है.

माकपा नेता एमवी गोविंदंन की ओर से आरएसएस को बैन करने के बयान पर भी विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. विज ने कहा कि CPM , CPI जैसी पार्टियों का हिंदुस्तान की जागरूक जनता ने काम तमाम कर दिया. इन्हें PFI नजर नहीं आती है और ना ही दूसरी देश विरोधी ताकतें. RSS देश का राष्ट्र भक्त संगठन है, जो देश को राष्ट्र भक्ति सिखाता है. इसी कारण सारा देश जुड़ा है अन्यथा ये ताकतें सारे देश को तोड़ना चाहती हैं.

विज ने ट्वीट कर के PFI को प्रतिबंधित करने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की थी. विज ने उस पर भी कहा कि देश के बाहर बैठे दुश्मनों से देश के भीतर बैठे दुश्मन जायद खतरनाक हैं. मोदी ने PFI पर प्रतिबंध लगाया जो देश तोड़ने की योजना बना रहे थे, कई जगह बम बनाने की ट्रेनिंग दे रहे थे. इस संस्था पर बैन लगाकर सारे देश को सुरक्षित रखने के लिए बहुत बड़ा काम किया है. उन्होंने कहा कि हर राष्ट्र भक्त भारतवासी नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है.

अंबाला: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन होना (Nomination of Congress President) है, जिसे लेकर कांग्रेस में उठापटक जारी है. नामांकन प्रक्रिया पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसा और कहा कि ये कांग्रेस की भीतरी लड़ाई है. वो किसे बनाये हमे उससे कोई लेना देना नहीं. हमे बस इतना मालूम है कि जो कुछ भी हो रहा है ये खुद करवा रहे हैं. जैसे इन्होंने राजस्थान का करवाया. विज ने आरोप लगाया कि वो सारा एक खेल था जिसके रचियता और करेक्टर यही है. विज ने कहा कि ये यही चाहते हैं कि कोई भी सामने ना आये और आखिर में ये हमारे ही सिर पर जिम्मेवारी दे दें. ये तो सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए है कि हम तो गांधी परिवार से अलग अध्यक्ष (Congress Adhyaksh Chunav) बनाना चाहते हैं.

G-23 के नेता बैठक कर रहें है. विज ने कहा कि G-23 के नेताओं में दम खम नहीं रहा. वो चले हुए कारतूस हैं. उनके मन मे नाराजगी तो है लेकिन नाराजगी को व्यक्त करने की ताकत नहीं है. इसलिए वो कभी-कभी इकट्ठे बैठकर रो लेते हैं, इसके अलावा बैठक में कुछ नहीं (Haryana Home Minister Anil Vij on Congress) है.

माकपा नेता एमवी गोविंदंन की ओर से आरएसएस को बैन करने के बयान पर भी विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. विज ने कहा कि CPM , CPI जैसी पार्टियों का हिंदुस्तान की जागरूक जनता ने काम तमाम कर दिया. इन्हें PFI नजर नहीं आती है और ना ही दूसरी देश विरोधी ताकतें. RSS देश का राष्ट्र भक्त संगठन है, जो देश को राष्ट्र भक्ति सिखाता है. इसी कारण सारा देश जुड़ा है अन्यथा ये ताकतें सारे देश को तोड़ना चाहती हैं.

विज ने ट्वीट कर के PFI को प्रतिबंधित करने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की थी. विज ने उस पर भी कहा कि देश के बाहर बैठे दुश्मनों से देश के भीतर बैठे दुश्मन जायद खतरनाक हैं. मोदी ने PFI पर प्रतिबंध लगाया जो देश तोड़ने की योजना बना रहे थे, कई जगह बम बनाने की ट्रेनिंग दे रहे थे. इस संस्था पर बैन लगाकर सारे देश को सुरक्षित रखने के लिए बहुत बड़ा काम किया है. उन्होंने कहा कि हर राष्ट्र भक्त भारतवासी नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान के राजनीतिक संकट पर अनिल विज ने साधा निशाना, कहा- जो गहलोत अपने राज्य को नहीं संभाल सके...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.