अंबाला: किसानों के मुद्दे को लेकर जहां घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं अब हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट भी सरकार को घेरने के लिए इस लड़ाई में कूद गया है. जिसको लेकर अंबाला में हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की नेता चित्रा सरवारा ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार के सामने 4 मांगें रखी हैं. जिसको लेकर फ्रंट जल्द ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगा.
चित्रा सरवारा ने कृषि अध्यादेशों को ध्वनि मत से पारित होने पर सवाल उठाये और कहा कि सरकार ने किसानों के ध्वनि मत को नहीं सुना जोकि बिल्कुल गलत है. चित्रा सरवारा ने कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट किसानों के मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने का काम करेगा.
एमएसपी को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा दिलवाये जा रहे भरोसे पर भी चित्रा सरवारा ने सवाल उठाये और कहा कि कल ये उप मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, मुख्यमंत्री होंगे तो वे इस शपथ के प्रति बाध्य नहीं होंगे. सरकार को एमएसपी को लेकर कानून बनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- कृषि बिल पर बगावत के मूड में BJP के कई विधायक, दी इस्तीफे की धमकी- सूत्र
वहीं मुख्यमंत्री द्वारा लाठीचार्ज के मुद्दे पर सीआईए द्वारा बचाव में लाठी चलाने वाले बयान पर चित्रा सरवारा ने कहा कि हमने ऐसी कोई तस्वीर नहीं देखी जहां किसानों ने पुलिस पर अटैक किया हो बल्कि किसानों ने पुलिस को पानी जरूर पिलाया, जिसकी उन्होंने तस्वीरें देखी हैं.