अंबाला: मक्का की खरीद एमएसपी पर नहीं होने के चलते प्रदेशभर में किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, ताजा मामला अंबाला के मुलाना से सामने आया है, जहां मक्का की खरीद एमएसपी पर नहीं होने से नाराज किसानों ने भारतीय किसान युनियन के बैनर तले सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
जिला प्रधान मलकीत सिंह की अध्यक्षता में किसान साहा अनाज मंडी में एकत्रित हुए. जिसमें मुख्य रूप से भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने सरकार विरोधी प्रदर्शन कर एसडीएम सुभाष सिहाग को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार मक्का की खरीद की घोषणा करने के बाद भी मक्का की खरीद शुरू नहीं की गई है, उन्होंने कहा कि बाजार भाव और एमएसपी में भारी अंतर है. जहां एमएसपी 1760 रुपये है तो वहीं बाजार का उच्चतम रेट 1200 रुपये है.
ये भी पढ़िए: चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'
जिससे किसानों को 1800 से दो हजार रुपये प्रति एकड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं इस दौरान किसानों ने सरकार से मांग की वो अपने वादे के मुताबिक मक्के की खरीद करे और जिन्होंने सस्ते दामों पर मक्का बिक्री की है,उसकी भरपाई सरकार करे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो किसान आंदोलन करने को विवश होंगे.