अंबाला: कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समूचे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इसी के अंतर्गत अंबाला में भी लॉकडाउन के दौरान आमजन तक उनके घरों में जरूरत का सामान पहुंचाने की सारी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा कर ली गई है.
डीएफएससी निशांत राठी ने बताया कि आमजन तक जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए हमने जिला उपायुक्त के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है जो 24 घंटे काम करेगा. जिसमें लोग अपनी जरूरत के सामान और शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं.
निशांत राठी ने बताया कि हमने जिले में 256 ग्रॉसरी स्टोर्स, 31 होलसेलर, 35 मिल्क सप्लायर्स और 73 सब्जी फ्रूट वाले वेंडर चिन्हित किए हैं जो लोगों के घरों में सामान पहुंचाएंगे. बकायदा हमने उनके मोबाइल नंबर और व्हीकल के पास जारी किए हैं ताकि उनको आवागमन में कोई दिक्कत ना हो.
ये भी पढे़ं- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी
निशांत राठी ने बताया कि इसके अलावा हम लोग बड़े स्टोर्स यानी इजी-डे, रिलायंस फ्रेश, बिग बाजार आदि से भी बात कर रहे हैं और वह भी घर तक सामान पहुंचाने में मदद करेंगे. इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट किया कि होम डिलीवरी के कोई भी एक्स्ट्रा चार्जेस नहीं लिए जाएंगे. समूचे जिले में जिस किसी को भी जरूरत का सामान अपने घरों पर मंगवाना है. वह हमारे चार टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं.
लैंडलाइन नंबर: 0171-2530400
मोबाइल नंबर्स: 81998-30048, 74968-54623, 97291-79275
सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन को कामयाब करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. आमजन को इस घातक महामारी की गंभीरता को समझते हुए अपने घरों में ही रहना चाहिए ताकि यह घातक कोरोना वायरस इस देश में अपने पैर ना पसार सके.
ये भी पढे़ं: 'कोरोना हरियाणा से हारेगा और भारत से भागेगा'