अंबाला: हरियाणा के खिलाड़ी हर खेल में अपना जौहर दिखा रहे हैं और राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं. इस बार ये कारनामा करके दिखाया है अंबाला के रहने वाले क्रिकेटर वैभव अरोड़ा. आईपीएल के ऑक्शन में हर साल कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकती है. ऐसा इस बार वैभव अरोड़ा के साथ भी हुआ.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वैभव अरोड़ा ने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली और इसके ठीक बाद उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-2021 के लिए हुई नीलामी में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीद लिया. वैभव अरोड़ा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में वैभव अरोड़ा ने बताया कि उनके आईपीएल में सिलेक्शन होने से ना सिर्फ परिवार बल्कि अंबाला और हिमाचल प्रदेश के सभी लोग काफी उत्साहित हैं. उन्हें बधाई देने वालों की कतार लगी हुई है. वैभव ने बताया कि उनके पिता की दूध की डेयरी है और उनकी मां भी नौकरी करती हैं. वैभव के मां-बाप ने बड़ी मेहनत करके वैभव को इस काबिल बनाया कि आज वो इस मुकाम को पा सके हैं.
हिमाचल प्रदेश की टीम से खेलते हैं वैभव
बता दें कि, वैभव अरोड़ा हिमाचल प्रदेश की टीम से खेलते हैं. उन्होंने रणजी ट्राफी, विजय हजारे टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन भी किया है. इसके अलावा उनके नाम डोमेस्टिक टूर्नामेंट में एक मैच में 9 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. ये विकेट उन्होंने सौराष्ट्र के विरुद्ध ली थी. उन्होंने अपनी पहली विकेट इंडिया के लेजेंडरी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की ली थी.
विजय हजारे ट्रॉफी में ली हैट्रिक
बात यहां खत्म नहीं होती, हाल ही में वैभव अरोड़ा ने लिस्ट ए यानि वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में हैट्रिक ली है. विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के एलीट ग्रुप डी के राउंड वन के मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने हिमाचल की टीम के लिए लगातार तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट कर हैट्रिक ली थी.
ये भी पढ़ें- सिरसा में सुबह-शाम पड़ रही धुंध, रबी की फसलों के लिए साबित होगी वरदान