अंबाला: हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बीजेपी पर साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप और ममता बनर्जी द्वारा राज्यपाल पर संवैधानिक धर्म ना निभाने पर की गई टिप्पणियों का जोरदार खंडन किया.
अनिल विज ने कहा कि, 'साम्प्रदायिकता हमेशा कांग्रेस पार्टी ने फैलाई, साम्प्रदायिकता कांग्रेस पार्टी के डीएनए में है. जब-जब मौका आता है. वो उभर के सामने आते हैं. कांग्रेस पार्टी ने देश का बंटवारा साम्प्रदायिकता के आधार पर कराया, 10 लाख लोगों का नरसंहार हुआ.' उन्होंने आगे कहा कि, '1984 में कांग्रेस का साम्प्रदायिकता का वायरस फिर जागा और लगभग 4 हजार सिखों का कत्लेआम किया, कांग्रेस पार्टी को जब जब मौका मिला इन्होंने साम्प्रदायिकता फैलाई.'
अनिल विज ने कहा कि, 'पीएम नरेंद्र मोदी के शासन काल में सारे देश में शांति है और कहीं पर भी साम्प्रदायिकता दंगे जैसा कांग्रेस के राज हुआ करते थे कोई दंगा नहीं हुआ.'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्यपाल पर संवैधानिक धर्म ना निभाने का आरोप लगाने पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'ममता बनर्जी की आदत में रोना शुमार हो गया है. वो किसी न किसी बात को लेकर हमेशा रोती रहती हैं. अपना दायित्य निभाने में वो कामयाब नहीं हैं.' विज ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ' नाच ना जाने, आंगन टेड़ा'.
क्या कहा था सोनिया गांधी ने?
बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि कोरोना से लड़ाई के वक्त बीजेपी नफरत का वायरस फैला रही है. सोनिया गांधी ने कहा था कि जब हम सबको मिलकर कोरोना से लड़ना चाहिए तब बीजेपी साम्प्रदायिक पूर्वाग्रह और नफरत के वायरस फैला रही है जो चिंताजनक है. इससे सामाजिक सौहार्द का बड़ा नुकसान हो रहा है. हमें इस नुकसान की भरपाई करनी होगी.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के कारण रुका फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले पुल का काम