अंबाला: महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन बीते दिन देखने को मिला. कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर हरियाणा गृहमंत्री ने उनका घेराव किया साथ ही कहा कि कांग्रेस असल मुद्दों की आड़ में ड्रामा कर रही है. अनिल विज ने वहीं गृहमंत्री ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग ले रहे खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया है.
कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने (Home Minister Anil Vij targets Congress) निशाना साधा है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस की असली तकलीफ यह है कि 'लागा चुनरी पे दाग छुपाऊं कैसे बच जाऊं कैसे' इसीलिए ED से बचने के लिए कभी सत्याग्रह जैसे पवित्र शब्द का चोरी ठगी के लिए इस्तेमाल करती है तो कभी काली करतूतों से सफेद से काले हो चुके वस्त्र डाल कर जनता के मुद्दों की आड़ में देश में ड्रामा करती है.
खिलाड़ियों को किया सल्यूट: हरियाणा के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में लगातार दमखम दिखा रहे हैं. वहीं प्रदेश के लाल बजरंग पुनिया ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि वह दिल से हरियाणा के खिलाड़ियों को सैल्यूट करते हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 6 मेडल आ चुके हैं. बजरंग पुनिया ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. हरियाणा के खिलाड़ी इसी तरीके से अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें -कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: ट्वीट के जरिए खिलाड़ियों को दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं, कहा-हरियाणे का मीटर चालू है