ETV Bharat / city

कांग्रेस को मोदी से लगता है डर- अनिल विज

जिले के कई गांवों के दौरे पर पहुंचे अनिल विज ने विपक्ष को निशाने पर लिया.

अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री
author img

By

Published : May 5, 2019, 7:27 PM IST

अंबाला: हरियाणा के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलग-अलग दौरों पर विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि साला-जीजा अगर इकट्ठा आएं तो कितनी अच्छी बात होगी. क्योंकि हरियाणा की जनता को वाड्रा से बहुत कुछ पूछना है. क्योंकि इन्होंने हरियाणा की जमीनों के साथ खिलवाड़ करके करोड़ों रुपए कमाए हैं और इसी बहाने साले को पता भी लग जाएगा की चोर कौन है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'कांग्रेस को लगता है डर'
इस दौरान उन्होंने मोदी के नाम पर वोट मांगने को लेकर कहा कि मोदी उनके नेता हैं. इसलिए हम उनकी बात कर रहे हैं. प्रदेश में खट्टर हमारे नेता हैं हम उनकी भी बात कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस को तो मोदी से डर लगता है.

ये भी पढ़ें: जानिये यमुनानगर में अमित शाह की रैली रद्द क्यों हुई

'थप्पड़ मारने का तरीका ठीक नहीं'
वहीं केजरीवाल को थप्पड़ मारने की विज ने निंदा की और कहा कि विरोध करने का यह तरीका कतई ठीक नहीं है. अगर किसी को कोई विरोध है तो उसके लिए और बहुत तरीके हैं. लेकिन थप्पड़ मारने जैसा तरीका ठीक नहीं.

अंबाला: हरियाणा के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलग-अलग दौरों पर विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि साला-जीजा अगर इकट्ठा आएं तो कितनी अच्छी बात होगी. क्योंकि हरियाणा की जनता को वाड्रा से बहुत कुछ पूछना है. क्योंकि इन्होंने हरियाणा की जमीनों के साथ खिलवाड़ करके करोड़ों रुपए कमाए हैं और इसी बहाने साले को पता भी लग जाएगा की चोर कौन है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'कांग्रेस को लगता है डर'
इस दौरान उन्होंने मोदी के नाम पर वोट मांगने को लेकर कहा कि मोदी उनके नेता हैं. इसलिए हम उनकी बात कर रहे हैं. प्रदेश में खट्टर हमारे नेता हैं हम उनकी भी बात कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस को तो मोदी से डर लगता है.

ये भी पढ़ें: जानिये यमुनानगर में अमित शाह की रैली रद्द क्यों हुई

'थप्पड़ मारने का तरीका ठीक नहीं'
वहीं केजरीवाल को थप्पड़ मारने की विज ने निंदा की और कहा कि विरोध करने का यह तरीका कतई ठीक नहीं है. अगर किसी को कोई विरोध है तो उसके लिए और बहुत तरीके हैं. लेकिन थप्पड़ मारने जैसा तरीका ठीक नहीं.

Download link 
 
एंकर - हरियाणा में राहुल गांधी  प्रियंका गांधी  और रॉबर्ट वाड्रा  के दौरों पर बोले  अनिल विज बोले , अच्छा होता  अगर जीजा साला  इकट्ठे आते  क्योंकि हरियाणा के लोगों ने  वाड्रा से  हरियाणा की जमीनों को लेकर बहुत कुछ पूछना है इसी बहाने  साले को पता चल जाता कि चोर कौन है । विज ने कांग्रेस पर जम कर हल्ला बोला और कहा कि कांग्रेस को तो मोदी मोदी मोदी मोदी मोदी और मोदी से डर लगता है । विज ने केजरीवाल को थप्पड़ मारने की भी निंदा की । 

वीओ - हरियाणा के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के अलग-अलग दौरो पर विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि साला जीजा अगर इकट्ठा आए तो अच्छी बात है क्योंकि वाड्रा से हरियाणा के लोगों ने बहुत कुछ पूछना है क्योंकि इन्होंने हरियाणा की जमीनों के साथ खिलवाड़ करके करोड़ो रूपये कमाए हैं , और इसी बहाने साले को पता भी लग जायेगा की चोर कौन है । 

बाईट 01 - अनिल विज - केबिनेट मंत्री 

वीओ - कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशियों के मोदी के नाम पर वोट मांगने और खुद कोई काम ना करने के आरोपों पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी विज ने कहा कि मोदी उनके नेता है हम उनकी बात कर रहे हैं प्रदेश में खट्टर हमारे नेता हैं हम उनकी भी बात कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस को तो मोदी मोदी मोदी मोदी मोदी और मोदी से डर लगता है । 

बाईट 02  - अनिल विज - केबिनेट मंत्री । 

वीओ - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल द्वारा कांग्रेस राज में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक के बयान पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है अगर सर्जिकल स्ट्राइक हुआ होता तो जग जाहिर होता हो सकता है कांग्रेस ने सपनों में सर्जिकल स्ट्राइक की हो कांग्रेस के समय में आतंकवाद का लंबा दौर चला है लेकिन अब नरेंद्र मोदी के अलावा कभी किसी ने उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की ।

बाईट 03 - अनिल विज 

वीओ - दिल्ली में कल केजरीवाल को थप्पड़ मारे जाने पर भी भेजने प्रतिक्रिया देते हुए इस घटनाक्रम की निंदा की और कहा कि विरोध करने का यह तरीका कतई ठीक नहीं है अगर किसी को कोई विरोध है तो उसके लिए और बहुत तरीके हैं लेकिन थप्पड़ मारने जैसा तरीका ठीक नहीं । 

बाईट 04  - अनिल विज - केबिनेट मंत्री । 

वीओ - कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सिरसा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अशोक तंवर द्वारा मोदी लहर को बीमारी बताने पर विज ने तंवर पर पलट वार किया और कहा कि , बीमार आदमी को हर चीज बीमारी लगती है , तंवर खुद बीमार आदमी हैं , कांग्रेसी उनका साथ नहीं दे रहे हैं । मोदी की लहर जो सबको उड़ा कर ले जा रही है , जिससे किसी के पैर भी जमीन पर टिक नही रहे हैं , इसलिए विरोधियों को वो अच्छी नहीं लगेगी ।

बाईट 05 - अनिल विज - केबिनेट मंत्री ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.