अंबाला: हरियाणा के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलग-अलग दौरों पर विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि साला-जीजा अगर इकट्ठा आएं तो कितनी अच्छी बात होगी. क्योंकि हरियाणा की जनता को वाड्रा से बहुत कुछ पूछना है. क्योंकि इन्होंने हरियाणा की जमीनों के साथ खिलवाड़ करके करोड़ों रुपए कमाए हैं और इसी बहाने साले को पता भी लग जाएगा की चोर कौन है.
'कांग्रेस को लगता है डर'
इस दौरान उन्होंने मोदी के नाम पर वोट मांगने को लेकर कहा कि मोदी उनके नेता हैं. इसलिए हम उनकी बात कर रहे हैं. प्रदेश में खट्टर हमारे नेता हैं हम उनकी भी बात कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस को तो मोदी से डर लगता है.
ये भी पढ़ें: जानिये यमुनानगर में अमित शाह की रैली रद्द क्यों हुई
'थप्पड़ मारने का तरीका ठीक नहीं'
वहीं केजरीवाल को थप्पड़ मारने की विज ने निंदा की और कहा कि विरोध करने का यह तरीका कतई ठीक नहीं है. अगर किसी को कोई विरोध है तो उसके लिए और बहुत तरीके हैं. लेकिन थप्पड़ मारने जैसा तरीका ठीक नहीं.