अंबाला: कोरोना वायरस ने देश के अंदर आपातकाल जैसे स्थिति पैदा कर दी है. लोगों के स्वास्थ्य के देखते हुए सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है. स्वास्थ्य विभाग भी इस कोरोना के खिलाफ पूरी मेहनत और लग्न से लगा हुआ है. अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लगातार बढ़ते आंकड़ों और लॉकडाउन के मद्देनजर ब्लड बैंक में ब्लड की कमी ना हो, इसके लिए अभी से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
इस बारे में बात करते हुए ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. वीरेंद्र भारती ने बताया कि सिवाय ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप के हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ब्लड मौजूद है, लेकिन अगर लॉकडाउन आगे बढ़ जाता है तो उस स्थिति से निपटने के लिए हमने रोजाना पांच यूनिट ब्लड वालंटियर ब्लड डोनर्स के माध्यम से एकत्र करना शुरू कर दिया है.
इसके अलावा डॉ. वीरेंद्र भारती ने बताया कि लॉकडाउन से पहले हर महीने जिले के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 4 ब्लड डोनेशन कैंप लगते थे. उस समय ब्लड की डिमांड ज्यादा थी लेकिन अब लॉकडाउन के चलते डिमांड भी कम हुई है. हमने 'एकम न्यास' संस्था जो वालंटियर ब्लड डोनर्स उपलब्ध करवाती है. उसके दो व्यक्तियों को पास उपलब्ध करवाए हैं. ताकि लॉकडाउन के दौरान बिना किसी समस्या के ब्लड डोनर्स को अस्पताल पहुंचा सकें.
ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर