अंबाला: आम आदमी पार्टी ने जनता को अपने साथ जोड़ने के लिए अनूठी पहल की है. आप के अंबाला विधानसभा अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने बताया है कि लोकसभा और विधानसभा का उम्मीदवार बनने के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है.
इसके लिए उन्होंने बाकायदा आप की तरफ से शनिवार को हरियाणा लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन पत्र लॉन्च किया गया है. बता दें कि लोकसभा उम्मीदवार बनने के लिए पांच हजार लोगों के नाम, नंबर और हस्ताक्षर की शर्त रखी गई है. वहीं विधानसभा उम्मीदवार बनने के लिए एक हजार लोगों के नाम, नंबर और हस्ताक्षर की शर्त रखी गई है.
अंशुल अग्रवाल ने बताया कि उम्मीदवार बनने के लिए फौजियों, युवाओं, महिलाओं और पत्रकारों को विशेष तौर पर प्राथमिकता दी जाएगी.
अंशुल ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल पर हरियाणा में चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. इसके लिए आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार भी आम आदमी ही होगा.
आवेदन में इस संबंध में बाकायदा शपथ पत्र भी मांगा गया है. साथ ही आवेदक का किसी भी अपराधिक केस में संलिप्त है तो उसकी पूरी जानकारी भी मांगी गई है.
अंशुल ने बताया कि अभी तक ढाई सौ से अधिक उम्मीदवारों ने लोकसभा विधानसभा चुनावों के लिए आवेदन किया है.
अंशुल अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी की आगामी रणनीतियों को लेकर बताया कि यदि पार्टी किसी भी दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन करती है तो सबकी सहमति से उम्मीदवार को चुनाव में उतारा जाएगा.