मुंबई: फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की है. फेडबैंक फाइनेंशियल के शेयर गुरुवार को बीएसई पर डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ. BSE पर शेयर 1.40 फीसदी के इश्यू प्राइस के मुकाबले 137.75 रुपये पर लिस्ट हुआ. NSE पर स्टॉक 138 रुपए के मुल्य पर लिस्ट हुआ है. मतलब स्टॉक बीएसई पर 1.61 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग से पहले, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) शून्य रहा, जिसने फ्लैट-टू-नेगेटिव लिस्टिंग का सुझाव दिया.
-
Congratulations Fedbank Financial Services Limited on getting listed on NSE today at our Exchange @NSEIndia. Fedbank Financial Services Limited is a subsidiary of The Federal Bank Limited, provides Gold Loans, Home Loans, Loan Against Property (LAP), and Business Loan Services.… pic.twitter.com/6WGO9l3ANb
— NSE India (@NSEIndia) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congratulations Fedbank Financial Services Limited on getting listed on NSE today at our Exchange @NSEIndia. Fedbank Financial Services Limited is a subsidiary of The Federal Bank Limited, provides Gold Loans, Home Loans, Loan Against Property (LAP), and Business Loan Services.… pic.twitter.com/6WGO9l3ANb
— NSE India (@NSEIndia) November 30, 2023Congratulations Fedbank Financial Services Limited on getting listed on NSE today at our Exchange @NSEIndia. Fedbank Financial Services Limited is a subsidiary of The Federal Bank Limited, provides Gold Loans, Home Loans, Loan Against Property (LAP), and Business Loan Services.… pic.twitter.com/6WGO9l3ANb
— NSE India (@NSEIndia) November 30, 2023
फेडबैंक फाइनेंशियल के शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) पर नहीं हैं. बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में व्यापार के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों पर तटस्थ है. बता दें, जीएमपी वह प्रीमियम है जिस पर स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने से पहले आईपीओ शेयरों का अनौपचारिक बाजार में कारोबार किया जाता है.
सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन फेडबैंक फाइनेंशियल आईपीओ को 2.20 गुना सब्सक्राइब किया गया था. ऑफर पर 5.59 करोड़ शेयरों के मुकाबले 12.30 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं थी, जबकि योग्य संस्थागत खरीदार हिस्से को 3.51 गुना सब्सक्राइब किया गया था, गैर-संस्थागत निवेशकों वाले हिस्से को 1.45 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल हिस्से में भी अच्छी भागीदारी देखी गई थी और इसे 1.82 गुना सब्सक्राइब किया गया था कर्मचारी भाग को 1.34 गुना अभिदान मिला था.