कैथल: कैथल में एक और कोरोना का केस सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज 22 मई को दिल्ली के सुल्तानपुर हॉटस्पॉट एरिया से बाइक पर कैथल लौटा था. 2 दिन पहले ही दिल्ली से बाइक के द्वारा कैथल पहुंचा था, जिसने आते ही कैथल स्वास्थ्य विभाग को अपने सैंपल कोरोना की जांच के लिए दिए थे और खुद को घर पर क्वारंटाइन किया था.
रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद ही कैथल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पर पहुंचे और उसको और उसके परिवार के सदस्य समेत 12 लोगों को आइसोलेशन के लिए ले गए. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि ये 19 वर्षीय युवक है, जो दिल्ली में अपने मामा के घर रहता था.
कैथल लौटने पर इसने अपनी जांच करवाई है जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के उस एरिया के स्वास्थ्य विभाग को भी हम सूचित करेंगे, ताकि इसके मामा के घर के लोगों को भी आइसोलेट किया जाए.
उन्होंने बताया कि ये कैथल में छठा केस है, जिसमें तीन मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं और नए केस के आने के बाद कैथल में कोरोन के तीन केस एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि उस एरिया को पूरी तरह सील किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में एक ही परिवार के 5 सदस्य मिले कोरोना संक्रमित