कैथल: गुहला विधायक ने तैयार मास्क, पीपीई किट और हैन्ड सैनिटाइजर ब्रिकी केन्द्र का उद्घाटन किया है. विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते गुहला हलका के लोगों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं, एनजीओ ने लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन को आर्थिक सहायता और जरूरमंदों को भोजन पहुंचाने में अहम योगदान दिया है.
विधायक ने सोमवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तैयार किए जा रहे कोटन मास्क, पीपीई किट और सैनिटाइजर की बिक्री के लिए छोटी मंडी, चीका में ब्रिकी केन्द्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं को सशक्त करने में कारगर साबित हो रहा है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए मिशन द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान से समय-समय पर प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है, ताकि वो अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें. इसमें प्रशासन के साथ प्रत्येक व्यक्ति एक सिपाही की तरह मैदान में डटा हुआ है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति घर पर है वो भी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कोरोना की जंग में भाग लेकर कोरोना को हराने में लगा है.
ये भी जानें-जींद: ITBP जवान की सड़क हादसे में मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
बता दें कि इस मिशन के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है. इस मिशन में बनने वाले मास्क और सैनिटाइजर को सस्ते दामों पर बेचा जाता है. इससे पहले भी महिलाओं के द्वारा बनाए गए मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री के लिए केंद्र खोला गया है.