ETV Bharat / state

पंचकूला में अपराधियों पर लगेगी लगाम! क्राइम ब्रांच हुआ सख्त, पुलिस कमिश्नर करेंगे रिपोर्ट की जांच - PANCHKULA CRIME BRANCH STRICT

पंचकूला पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को सख्त आदेश दिये हैं. साथ ही ड्रग माफिया तक पहुंचने के भी निर्देश जारी किए गए.

Panchkula crime branch strict
Panchkula crime branch strict (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 14, 2025, 2:24 PM IST

पंचकूला: हरियाणा पुलिस विभाग जहां अपराधियों और आपराधिक तंत्र को ध्वस्त करने के लिए व्यापक और तेज कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. वहीं, जिला पंचकूला पुलिस ने इस कड़ी के तहत योजना तैयार कर ली है. पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने इस संबंध में गत दिवस जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के स्पष्ट निर्देश दिए.

क्राइम ब्रांच अधिकारी करेंगे ड्यूटी: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने निर्देश दिए कि अब क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी रात 10 बजे से 1 बजे तक और सुबह 6 बजे से 9 बजे तक अपने संबंधित क्षेत्रों में नियमित गश्त करेंगे. ताकि चोरी, स्नेचिंग और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके. इसके अलावा, पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को निर्देश दिया कि वे नशा तस्करों को पकड़ने के साथ-साथ मुख्य ड्रग माफिया तक पहुंचने की हर संभव कोशिश करें.

विशेष रणनीति से नशा तस्करी का नेटवर्क ध्वस्त: नशा तस्करी के मुख्य नेटवर्क को ध्वस्त करने के मकसद से जिला पुलिस ने एक विशेष रणनीति तैयार की है. इससे नशा तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त कर समाज को नशा मुक्त बनाया जा सकेगा. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशा संबंधी हेल्पलाइन नंबर 7087081100 पर सूचना देने से न डरें. क्योंकि व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

ईनामी बदमाशों के लिए गठित टीम से चर्चा: पुलिस कमिश्नर ने बैठक के दौरान भगोड़े अपराधियों और इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए पूर्व में गठित विशेष टीम के साथ भी चर्चा की. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चारों क्राइम यूनिट को स्थानीय थाना पुलिस और पुलिस चौकियों के साथ समन्वय स्थापित करना होगा. ताकि अपराध पर प्रभावी रूप से नियंत्रण पाया जा सके.

घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे अधिकारी: बैठक में अपराध नियंत्रण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए यह भी निर्णय लिया गया कि अपराध होने की स्थिति में संबंधित क्षेत्र का अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करे. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधियों तक पहुंचने की प्रक्रिया में किसी भी निर्दोष व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होनी चाहिए.

यह अधिकारी रहे मौजूद: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के साथ इस आपात बैठक में क्राइम ब्रांच के सभी इंचार्ज और जांच अधिकारियों समेत पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं यातायात) मुकेश मल्होत्रा, एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन, एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज और एसीपी मुख्यालय विक्रम नेहरा उपस्थित रहे. इस दौरान अपराध नियंत्रण और नशा तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने बारे विस्तृत चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: मासूम के साथ हैवानियत... 4 साल की बच्ची से दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार, लहूलुहान मिली पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें: पानीपत में बीजेपी नेता के घर ईडी ने मारी रेड, मचा हड़कंप

पंचकूला: हरियाणा पुलिस विभाग जहां अपराधियों और आपराधिक तंत्र को ध्वस्त करने के लिए व्यापक और तेज कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. वहीं, जिला पंचकूला पुलिस ने इस कड़ी के तहत योजना तैयार कर ली है. पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने इस संबंध में गत दिवस जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के स्पष्ट निर्देश दिए.

क्राइम ब्रांच अधिकारी करेंगे ड्यूटी: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने निर्देश दिए कि अब क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी रात 10 बजे से 1 बजे तक और सुबह 6 बजे से 9 बजे तक अपने संबंधित क्षेत्रों में नियमित गश्त करेंगे. ताकि चोरी, स्नेचिंग और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके. इसके अलावा, पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को निर्देश दिया कि वे नशा तस्करों को पकड़ने के साथ-साथ मुख्य ड्रग माफिया तक पहुंचने की हर संभव कोशिश करें.

विशेष रणनीति से नशा तस्करी का नेटवर्क ध्वस्त: नशा तस्करी के मुख्य नेटवर्क को ध्वस्त करने के मकसद से जिला पुलिस ने एक विशेष रणनीति तैयार की है. इससे नशा तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त कर समाज को नशा मुक्त बनाया जा सकेगा. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशा संबंधी हेल्पलाइन नंबर 7087081100 पर सूचना देने से न डरें. क्योंकि व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

ईनामी बदमाशों के लिए गठित टीम से चर्चा: पुलिस कमिश्नर ने बैठक के दौरान भगोड़े अपराधियों और इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए पूर्व में गठित विशेष टीम के साथ भी चर्चा की. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चारों क्राइम यूनिट को स्थानीय थाना पुलिस और पुलिस चौकियों के साथ समन्वय स्थापित करना होगा. ताकि अपराध पर प्रभावी रूप से नियंत्रण पाया जा सके.

घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे अधिकारी: बैठक में अपराध नियंत्रण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए यह भी निर्णय लिया गया कि अपराध होने की स्थिति में संबंधित क्षेत्र का अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करे. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधियों तक पहुंचने की प्रक्रिया में किसी भी निर्दोष व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होनी चाहिए.

यह अधिकारी रहे मौजूद: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के साथ इस आपात बैठक में क्राइम ब्रांच के सभी इंचार्ज और जांच अधिकारियों समेत पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं यातायात) मुकेश मल्होत्रा, एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन, एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज और एसीपी मुख्यालय विक्रम नेहरा उपस्थित रहे. इस दौरान अपराध नियंत्रण और नशा तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने बारे विस्तृत चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: मासूम के साथ हैवानियत... 4 साल की बच्ची से दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार, लहूलुहान मिली पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें: पानीपत में बीजेपी नेता के घर ईडी ने मारी रेड, मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.