भिवानी: जिले के बवानीखेड़ा से चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस चोरी की वारदात में अपने ही घर से लाखों के जेवर चोरी करने का मामला सामने आया है. यहां चाचा भतीजे ने अपने घर में नशीले पदार्थ के जरिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
चाचा-भतीजे ने अपने घर में की चोरी
बता दें कि दोनों ने रात के समय घर में मौजूद सभी सदस्यों को दूध में नींद की दवा मिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद चाचा-भतीजे ने नशा और अय्याशी के लिए करीब 8 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए. घर के सभी लोग दो दिन बाद होश में आए और पुलिस ने खुलासा किया तो सबके होश उड़ गए.
लाखों रुपये के चुराए जेवर
ये मामला कुंगड़ गांव का है. ये परिवार बवानीखेड़ा कस्बे के खेतों में रहता है. 18 मई की रात को इस परिवार के सभी लोग अचानक रात को बेहोशी की हालत में मिले तो उन्हें बवानीखेड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जब 2 दिन बाद इन लोगों को होश आया तो पता चला कि इनके बेहोश होने पर घर से 7-8 लाख रुपये के जेवर गायब थे.
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
जब एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस टीम ने इनके जेवर चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार किया. तो ये चोर कोई और नहीं बल्कि इसी परिवार के चाचा भतीजा निकले. एसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सुभाष मोर बवानीखेड़ा बस अड्डा पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने गुप्त सूचना पर यहां से बवानी खेड़ा निवासी चाचा भतीजे को गिरफ्तार किया.
अय्याशी करना चाहते थे दोनों
उन्होंने बताया कि इन दोनों ने अपने ही परिजनों को रात को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाया और बेहोश कर सोना-चांदी के जेवर चुरा लिए. एसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि आरोपी चाचा भतीजा से चोरी किए गए जेवर बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों जेवर चुराकर नशा और अय्याशी करना चाहते थे.