नूंहः गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य विभाग लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है. इस मौसम में बीमारियों से बचाव और उनकी रोकथाम को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दे रहा है. इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सुडाका गांव में पहुंची. यहां नूंह सीएचसी के एसएमओ डॉक्टर गोबिंद शरण की अध्यक्षता में गांव के स्कूल में बैठक हुई.
इसमें गांव के लोग और स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. इस दौरान डॉक्टर गोबिंद शरण ने कहा कि तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इस भीषण गर्मी में लोगों को अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए. खासकर छोटे बच्चे और स्कूल जाने वाले बच्चों के प्रति अभिभावकों ख्याल रखें. स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाए. समय-समय पर नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों पर चेकअप कराते रहे.
इस मौसम में मलेरिया होने का अधिक खतरा होता है. इसके अलावा और भी कई बीमारियां सामने आती हैं. इन सभी बीमारियों से बचाव के लिए सबसे पहले जागरूक होने की जरूरत है. कोई भी व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें. उन्होंने बताया कि हर साल इस मौसम में मच्छरों व बीमारियों से बचाव के लिए विभाग स्प्रे अभियान चलाता है.
लोग भी अपने आसपास के वातावरण को साफ-स्वच्छ बनाकर रहे. गंदगी और पानी जमा न होने दें. गंदगी व पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप अधिक बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि जब भी खाना खाए तो हाथ साबुन से अच्छी तरह धोकर खाएं. गर्मी के इस मौसम में जितना धूप और गर्म हवाओं से बचा जाए बचें. बाहर निकलते वक्त सिर पर कपड़ा या टोपी पहनकर निकलें.