चंडीगढ़: 134-ए के तहत एडमिशन न मिलने के चलते धरने पर बैठे अभिभावकों को लेकर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. शिक्षा मंत्री का कहना है कि धरने पर बैठे लोग अभिभावक नहीं बल्कि विपक्ष के लोग हैं.
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दे नहीं बचे इसलिए इन लोगों को धरने पर बैठाया है. धरने पर बैठे लोग राजनीति से प्रेरित हैं. सरकार ने सभी बच्चों को समान अधिकार दिलाने के लिए स्कूलों पर कार्रवाई की है.
रामबिलास शर्मा ने ये भी कहा कि इन लोगों का सीजन होता है, इस वक्त विपक्ष के लोग ये डिसाइड करते हैं कि कहां से कौन सा वर्ग धरने पर बैठ सकता है. उसके बाद इन लोगों को धरने पर बैठा दिया जाता है.