फतेहाबाद: शहर भर के निजी स्कूल संचालक सोमवार को सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. स्कूल संचालकों ने 134-ए के विरोध में हड़ताल करने का एलान किया है.
संचालकों का आरोप है कि कि पिछले तीन सालों से करोड़ों रुपये की फीस सरकार की तरफ से पेंडिंग है, जो अभी तक रिलीज नहीं की गई है.
134-ए के तहत 10 प्रतिशत गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन देने का प्रावधान है, जिसका पूरा खर्च शिक्षा विभाग की तरफ से दिया जाता है. अगर कोई स्कूल 134-ए के तहत एडमिशन देने से आनाकानी करता है तो उसकी मान्यता तक रद्द की जा सकती है.