ETV Bharat / briefs

रानियां विधानसभा के लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार - Voting

गांव के सबसे नजदीक रानियां मंडी पड़ती है, जो सिर्फ 7 किमी दूर है. पुल नहीं बनने से वही रास्ता 20 किमी चक्कर काट कर तय करना पड़ता है. इसलिए ग्रामीण रोष जता रहे हैं.

लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया
author img

By

Published : May 12, 2019, 9:12 PM IST

सिरसा: जिले के रानियां विधानसभा क्षेत्र के गांव कुत्तागढ़ के लोगों ने चुनाव बहिष्कार किया. ग्रामीण गांव से गुजरने वाली घग्गर नदी पर पुल नहीं बनाने से नाराज बताए जा रहे हैं. हांलाकि सूचना मिलने पर जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया.


ग्रामीणों का कहना है कि तीन सरकारें आईं और चली गईं लेकिन किसी ने भी घग्गर नदी पर पुल नहीं बनाया. सीएम मनोहर लाल ने भी आश्वासन दिया, यहां बार-बार सामान लाकर रखा जाता है, लेकिन पुल बनाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई.

लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया


ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सबसे नजदीक रानियां मंडी पड़ती है, जो सिर्फ 7 किमी दूर है. पुल नहीं बनने से वही रास्ता 20 कि.मी चक्कर काट कर तय करना पड़ता है. इसलिए ग्रामीण रोष जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 10 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी, शाम 6 बजे तक 62.34 फीसदी वोटिंग


मौके पर पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त प्रभजोत ने ग्रामीणों को समझाते हुए वोट डालने की अपील की. जिसके बाद ग्रामीण अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे.


इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल भी मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं था, अगर उन्हें पहले पता चलता तो वे इस मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लातीं. हालांकि उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

सिरसा: जिले के रानियां विधानसभा क्षेत्र के गांव कुत्तागढ़ के लोगों ने चुनाव बहिष्कार किया. ग्रामीण गांव से गुजरने वाली घग्गर नदी पर पुल नहीं बनाने से नाराज बताए जा रहे हैं. हांलाकि सूचना मिलने पर जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया.


ग्रामीणों का कहना है कि तीन सरकारें आईं और चली गईं लेकिन किसी ने भी घग्गर नदी पर पुल नहीं बनाया. सीएम मनोहर लाल ने भी आश्वासन दिया, यहां बार-बार सामान लाकर रखा जाता है, लेकिन पुल बनाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई.

लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया


ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सबसे नजदीक रानियां मंडी पड़ती है, जो सिर्फ 7 किमी दूर है. पुल नहीं बनने से वही रास्ता 20 कि.मी चक्कर काट कर तय करना पड़ता है. इसलिए ग्रामीण रोष जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 10 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी, शाम 6 बजे तक 62.34 फीसदी वोटिंग


मौके पर पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त प्रभजोत ने ग्रामीणों को समझाते हुए वोट डालने की अपील की. जिसके बाद ग्रामीण अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे.


इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल भी मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं था, अगर उन्हें पहले पता चलता तो वे इस मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लातीं. हालांकि उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

Download link 

https://we.tl/t-21a67EGLCT


7 files 
VID-20190512-WA0161.mp4 

12 MAY RANIA VILL.KUTAVADH POLLING BYCOTT-BYTE-02 SUNITA DUGGAL, BJP CANDIDAT... 
12 MAY RANIA VILL.KUTAVADH POLLING BYCOTT-BYTE-05 GRAMIN, KUTAVADH.mp4 
12 MAY RANIA VILL.KUTAVADH POLLING BYCOTT-BYTE-04 GRAMIN, KUTAVADH.mp4 
12 MAY RANIA VILL.KUTAVADH POLLING BYCOTT-BYTE-01 PARBHJOT SINGH, DC SIRSA.mp4 
+ 2 more

सिरसा -रानियां के गांव कुत्ताबढ़ के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार।

-घग्गर नदी पर पुल की मांग पूरी न होने से ग्रामीणों में है रोष।

-15 सालों से पुल बनाने की ग्रामीण करते आये है मांग।

-ग्रामीणों का आरोप, तीन तीन सरकारें आई और चली गई लेकिन उनकी नही हुई सुनवाई।

-मौके पर डीसी व एसपी ने पहुंच कर ग्रामीणों से लगाई मतदान करने की गुहार।

- जिला प्रशाशन  के समझाने के बाद कुछ ग्रामीणों ने किया मतदान। 


एंकर - सिरसा जिला के रानिया विधानसभा के अंतर्गत गांव कुत्ताबढ़ के ग्रामीणों ने आज चुनाव का बहिष्कार किया। पिछले काफी सालो से ग्रामीणों ने गॉव में से होकर गुजरने वाली घग्गर नदी पर पुल न बनाने से प्रशाशन और सरकार से खफा नजर आये। इसी के चलते मांग पूरी नहीं होने पर रोष स्वरूप चुनाव का बहिष्कार कर दिया। सुचना मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरुण सिंह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।  और ग्रामीणों को समझाया।  इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल भी गांव में पहुंची और ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। जिला उपायुक्त और सुनीता दुग्गल और  पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरुण सिंह के समझाने के बाद कुछ ग्रामीण मतदान के लिए जरूर पहुंचे। अब देखना होगा कि मतदान संपन्न होने तक कितना प्रतिशत मतदान गांव में हो पाता है।  


वीओ01 - ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष है कि तीन तीन सरकारें आई और चली गई लेकिन उनकी मांग जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि पहले चौटाला सरकार फिर कांग्रेस सरकार और पिछले साढ़े चार साल से भाजपा सरकार ने केवल आश्वासन तो दिया , लेकिन पुल बनाने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि घग्गर नदी पर पुल नहीं बनाए जाने से उन्हें 20 से 25 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना था कि सबसे नजदीक उनके रानिया मंडी पढ़ती है जो केवल 7 किलोमीटर दूर है लेकिन पुल नहीं होने के कारण उन्हें 20 किलोमीटर का चक्कर काट कर आना पड़ता है। जायदा परेशानियां किसानों आती है जब वो अपनी फसल को लेकर रानिया जाते है और आने जाने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। इसी बात को लेकर ग्रामीणों में रोष है। 


वीओ02  - मौके पर पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि, उन्होंने ग्रामीणों को समझाया है, कि मतदान अवश्य करें। उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों को मतदान के लिए कहा है।  अब देखते हैं कि ग्रामीण क्या फैसला लेते हैं। 

बाइट - प्रभजोत सिंह उपायुक्त ,सिरसा। 


वीओ03 - इसी तरह भाजपा प्रत्याशी सीता दुग्गल ने ग्रामीणों को कहा कि 5 साल में एक बार यह मौका मिलता है।  उन्हें मतदान कर इस मौके का फायदा उठाना चाहिए। सुनीता दुग्गल ने कहा कि उनकी सरकार ने हर वादे पूरे किए हैं।  और ग्रामीणों की इस मांग को भी पूरा कर लिया जाएगा। 

बाइट - सुनीता दुग्गल। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.