पलवल: जिले के किसी भी स्कूल में बुक्स और वर्दी के नाम पर दुकानें नहीं चलने दी जाएगीं. इस बाबत जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर भी ठोस कार्रवाई की जाएगी.
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं कि अपने ब्लॉक में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में किसी भी प्रकार की प्राइवेट बुक्स नहीं लगाए. स्कूलों में कॉपी-किताबों की बिक्री पर पाबंदी है.
वहीं अब स्कूलों में कैंटीन चलाने की भी इजाजत नहीं दी जाएगी. स्कूलों में बुक्स, वर्दी की दुकान चलाने वालों के खिलाफ टीम गठित कर दी गई है. अगर स्कूल अभिभावकों पर किसी भी तरह का दबाव बनाते हैं तो वे स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में शिकायत दे सकते हैं.