ETV Bharat / briefs

दीपेंद्र हुड्डा बादली से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, ओपी धनखड़ ने किया स्वागत - Haryana News

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने दीपेन्द्र हुड्डा के बादली से चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है और कहा कि आएं और चुनाव लड़ें तभी तो मजा आएगा लड़ने का.

ओम प्रकाश धनखड़, कृषि मंत्री
author img

By

Published : May 29, 2019, 11:34 PM IST

Updated : May 30, 2019, 12:06 AM IST

झज्जर: सोशल मीडिया पर दीपेन्द्र हुड्डा के बादली विधानसभा से चुनाव लड़ने की खबरें चल रही हैं. ऐसे में कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने हुड्डा का स्वागत करते हुए कहा है कि आएं और चुनाव लड़ें तभी तो मजा आएगा लड़ने का.

ओम प्रकाश धनखड़, कृषि मंत्री

ओपी धनखड़ झज्जर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दीपेन्द्र हुड्डा के बादली से चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में हुई जीत के बारे में कहा कि जनता समझदार है. जनता ने नामदारों और विरासत की राजनीति को आईना दिखाया है.

झज्जर: सोशल मीडिया पर दीपेन्द्र हुड्डा के बादली विधानसभा से चुनाव लड़ने की खबरें चल रही हैं. ऐसे में कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने हुड्डा का स्वागत करते हुए कहा है कि आएं और चुनाव लड़ें तभी तो मजा आएगा लड़ने का.

ओम प्रकाश धनखड़, कृषि मंत्री

ओपी धनखड़ झज्जर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दीपेन्द्र हुड्डा के बादली से चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में हुई जीत के बारे में कहा कि जनता समझदार है. जनता ने नामदारों और विरासत की राजनीति को आईना दिखाया है.

क्रषि मंत्री ओपी धनखड का बयान
दीपेन्द्र हुडडा के बादली विधानसभा से चुनाव लडने की चर्चा पर बोले क्रषि मंत्री
कहा, दीपेन्द्र हुडडा का बादली में स्वागत है
ः मै खुद आमंि़त्रत करता हुं दीपेन्द्र सिंह हुडडा को
ः स्वागत है दीपेन्द्र हुडडा का, मै पूरी सहमति प्रदान करता हुं
ः विधानसभा की लडाई लडने का मजा आएगा, देंखंगे कोन जीतेगा

पूर्व सीएम हुडडा व दीपेन्द्र की हार पर भी बोले मंत्री
कहा, अब विरासत की राजनीति समाप्त हो रही है
ः हुडडा ही नही, बंसीलाल परिवार, चैटाला परिवार, भजनलाल परिवार यहां तक अब तो अमेठी से राहुल का हारना साफ दिखा रहा है कि विरासत की राजनीति खत्म हो रही है
ः जो नाम वर्षाे से चलता आ रहा था, अब नामदारो की राजनीति को जनता ने खत्म कर दिया है
ः अब जनता विरासत नही विकास के नाम पर वोट कर रही है 

ः कहा, विधानसभा में बीजेप रचेगी इतिहास 
ः चैधरी देवीलाल के समय प्रदेश में 85 सीटे आई थी
ः बीजेपी अबकि बार उस रिकार्ड को तोडने जा रही है
एंकर 
रोहतक लोकसभा के बाद दीपेन्द्र हुडडा की बादली विधानसभा से चुनाव लडने की सोसल मीडिया पर चल रही चर्चाओ पर क्रषि मंत्री ओपी धनखड ने प्रतिक्रिया दी। धनखड ने खुलें दिल से दीेर्पन्द्र का बादली से स्वागत किया है। धनखड ने कहा कि मैं स्वंय दीपेन्द्र हुडडा को आमंित्रत करता हु, मेरी पूरी सहमति है। अगर ऐसा हुआ तो विधानसभा का चुनाव लडने में मजा आएगा, देखते है कौन जीत दर्ज करता है। मंत्री बुधवार केा झज्जर में  आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान धनखड ने पूर्व सीएम हुडडा व दीपेन्द्र हुडडा की रोहतक व सोनीपत लोकसभा से हुई हार पर बोलते हुए कहा कि अब विरासत की  राजनीति समाप्त हो रही है। न केवल हुडडा बल्कि भजनलाल परिवार, चैटाला परिवार, बंसीलाल परिवार यहां तक अब तो राहुल गांधी का अमेठी से हारना साफ बता रहा है कि विरासत की राजनीति खत्म हो रही है। जो नाम वर्षो से चलते आ रहे है, अब उन नामदारो की राजनीति को जनता ने समाप्त कर दिया है। जनता अब विरासत के नाम पर ही नही बल्कि विकास के नाम पर वोट कर रही है। इस दौरान धनखड ने ये भी कहा कि अबकि बार बीजेपी विधानसभा में इतिहास रचने जा रही है। चैधरी देवीलाल के समय में 85 सीट जीत दर्ज करने का जो आकडा है उसको भी बीजेपी अबकि बार धवस्त् करने जा रही है। 
बाइट ओपी धनखड क्रषि मंत्री 
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link----------------------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/ea55a769b8db8aee7bb2c962fc40d5f020190529091314/0b57ddb9e1fc453da0f4512bfc2986b220190529091314/71f8f6
5 items
29 may jhajjar op dhnkhd mantri meeting byte- mantri-1.mp4
12.6 MB
29 may jhajjar op dhnkhd mantri meeting byte- mantri-2.mp4
18.2 MB
29 may jhajjar op dhnkhd mantri meeting shot-1.mp4
11.6 MB
29 may jhajjar op dhnkhd mantri meeting shot-2.mp4
10.5 MB
29 may jhajjar op dhnkhd mantri meeting shot-3.mp4



Last Updated : May 30, 2019, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.