झज्जर: सोशल मीडिया पर दीपेन्द्र हुड्डा के बादली विधानसभा से चुनाव लड़ने की खबरें चल रही हैं. ऐसे में कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने हुड्डा का स्वागत करते हुए कहा है कि आएं और चुनाव लड़ें तभी तो मजा आएगा लड़ने का.
ओपी धनखड़ झज्जर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दीपेन्द्र हुड्डा के बादली से चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में हुई जीत के बारे में कहा कि जनता समझदार है. जनता ने नामदारों और विरासत की राजनीति को आईना दिखाया है.