ETV Bharat / briefs

कैथल में कोरोना के 5 नए मामले आए सामने, इलाके को किया गया सील - कैथल कोरोना वायरस मरीज

कैथल में कोरोना के 5 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट किया गया. साथ ही जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

new coronavirus cases found in kaithal
new coronavirus cases found in kaithal
author img

By

Published : May 29, 2020, 6:13 PM IST

कैथल: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिला में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं.

जिला में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों के सैंपल ले रही है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं जिला प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है.

जिला में कोरोना वायरस के पांच पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसमें तीन महिलाएं और दो बच्‍चे शामिल हैं. एक बच्‍चा की उम्र 2 साल और दूसरे बच्चे की उम्र 8 साल बताई जा रही है. बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीज शहर की अलग-अलग कॉलोनी के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगा रही है. साथ ही मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है.

कोरोना संक्रमित मरीजों में तीन महिलाएं शामिल हैं. जिनकी उम्र 23, 27 और 30 वर्ष बताई जा रही है. कोरोना के नए मामले शहर के बलराज नगर और जाखौली अड्डा और पंत नगर से सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. जहां किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़िए: डार्क जोन में धान उगाने वाले किसानों पर कोई दबाव नहीं, ये केवल अपील- सीएम

डॉ. दीपक मंगला ने बताया कि कोरोना संक्रमिक मरीज बीते दिनों दूसरे राज्यों से आए थे. इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल सभी कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवार को भी आइसोलेट किया जाएगा. साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेन्टीन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल पूरे इलाके को सील किया गया है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैसने से रोका जा सके.

कैथल: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिला में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं.

जिला में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों के सैंपल ले रही है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं जिला प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है.

जिला में कोरोना वायरस के पांच पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसमें तीन महिलाएं और दो बच्‍चे शामिल हैं. एक बच्‍चा की उम्र 2 साल और दूसरे बच्चे की उम्र 8 साल बताई जा रही है. बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीज शहर की अलग-अलग कॉलोनी के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगा रही है. साथ ही मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है.

कोरोना संक्रमित मरीजों में तीन महिलाएं शामिल हैं. जिनकी उम्र 23, 27 और 30 वर्ष बताई जा रही है. कोरोना के नए मामले शहर के बलराज नगर और जाखौली अड्डा और पंत नगर से सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. जहां किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़िए: डार्क जोन में धान उगाने वाले किसानों पर कोई दबाव नहीं, ये केवल अपील- सीएम

डॉ. दीपक मंगला ने बताया कि कोरोना संक्रमिक मरीज बीते दिनों दूसरे राज्यों से आए थे. इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल सभी कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवार को भी आइसोलेट किया जाएगा. साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेन्टीन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल पूरे इलाके को सील किया गया है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैसने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.