कैथल: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही कैथल पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने 10 बुलेट मोटरसाइकिलों को इंपाउंड किया. साथ ही सभी वाहनों की चेकिंग भी की.
एसपी कैथल वसीम अकरम के नेतृत्व में पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई की है. खास बात ये रही कि पुलिस ने वकील, नेता और आम लोगों में से किसी को भी नहीं बक्शा.
एसपी कैथल का कहना है कि लोकसभा चुनावों के चलते शहरभर पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है, साथ ही नाके लगाकर चेकिंग भी की जा रही है. इसके अलावा पटाखे वाले वाहनों को इंपाउंड किया जा रहा है. चेकिंग में विशेष ध्यान शराब और पैसे के इस्तेमाल पर दिया जा रहा है ताकि वोटों की खरीद फरोख्त ना हो.