नूंह: सर्द मौसम के बाद जैसे ही गर्मी के सीजन ने दस्तक दी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. बेहिसाब गर्मी के चलते लोगों में सर्दी-खांसी, आंख आना, बुखार और दस्त जैसी बीमारियां घर कर रही हैं. इसके चलते आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
मौसम में हुए बदलाव के चलते सीएमओ हरियाणा ने ज्यादा से ज्यादा पानी, ग्लूकॉज और लिक्विड पदार्थ पीने की हिदायत दी है. वहीं धूप में निकलने से पहले स्कार्फ या छतरी का इस्तेमाल करने को भी कहा है ताकि गर्मी की वजह से तबीयत ना बिगड़े.